ETV Bharat / state

बांकाः कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर रजौन प्रखंड में बैठक, तैयारियों पर चर्चा - Rajaun block in banka

रजौन प्रखंड के आईटी भवन परिसर स्थित सभा कक्ष में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर बैठक की गई. जिसमें वैक्सीनेशन की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई. बैठक में कई अधिकारी शामिल हुए.

बांका
बांका
author img

By

Published : Jan 8, 2021, 4:32 PM IST

बांका(रजौन): कोविड-19 वैक्सीन देने की तैयारी में प्रशासनिक अधिकारी जोर-शोर से जुट गए हैं. गुरुवार को आईटी भवन परिसर स्थित सभा कक्ष में बीडीओ गुरुदेव प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में प्रखंड टास्क फोर्स की तीसरी बैठक हुई. जिसमें जिले के तमाम अधिकारी मौजूद रहे.

बीडीओ ने बताया सरकार के आदेश को लेकर कोविड-19 वैक्सीनेशन की तैयारी की जा रही है. रजौन और धौरैया दोनों प्रखंड का कोविड-19 का वैक्सीन उचित तापमान में रजौन सीएचसी केंद्र परिसर में रखी जाएगी. कोविड-19 वैक्सीन ड्राप पिलाने के लिए 33 एएनएम और 25 स्थानों को चिह्नित किया जा रहा है. कोविड-19 की वैक्सीन पहले स्वास्थ विभाग के डॉक्टरों से लेकर एएनएम, स्वास्थ्य कर्मियों, आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका को दिया जाएगा. दूसरे चरण में पुलिस पदाधिकारियों-कर्मियों और तीसरे चरण में सरकार के गाइडलाइन के अनुरूप आम जनों को दिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुर: सदर अस्पताल समेत 3 अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन

एक दिन में 100 लोगों को दिया जाएगा वैक्सीन
सीएचसी प्रभारी ने बताया एक दिन में सौ लोगों को कोरोना वैक्सीन दिया जाएगा. कोरोना वैक्सीन के लिए रजौन से तीन और नवादा से एक सहित चार प्राइवेट नर्सिंग होम को भी चिह्नित किया गया है. प्रत्येक कोरोना वैक्सीन बूथों पर तीन कमरे का उपयोग किया जाएगा. बता दें कि बैठक में सीएचसी प्रभारी डॉ. ब्रजेश कुमार, बीईओ राकेश प्रसाद सिन्हा, बीएचएम राजेश रंजन, यूनिसेफ विक्रम, डब्ल्यूएचओ मॉनिटर धर्म प्रकाश चतुर्वेद, सीडीपीओ सुनीता कुमारी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.

बांका(रजौन): कोविड-19 वैक्सीन देने की तैयारी में प्रशासनिक अधिकारी जोर-शोर से जुट गए हैं. गुरुवार को आईटी भवन परिसर स्थित सभा कक्ष में बीडीओ गुरुदेव प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में प्रखंड टास्क फोर्स की तीसरी बैठक हुई. जिसमें जिले के तमाम अधिकारी मौजूद रहे.

बीडीओ ने बताया सरकार के आदेश को लेकर कोविड-19 वैक्सीनेशन की तैयारी की जा रही है. रजौन और धौरैया दोनों प्रखंड का कोविड-19 का वैक्सीन उचित तापमान में रजौन सीएचसी केंद्र परिसर में रखी जाएगी. कोविड-19 वैक्सीन ड्राप पिलाने के लिए 33 एएनएम और 25 स्थानों को चिह्नित किया जा रहा है. कोविड-19 की वैक्सीन पहले स्वास्थ विभाग के डॉक्टरों से लेकर एएनएम, स्वास्थ्य कर्मियों, आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका को दिया जाएगा. दूसरे चरण में पुलिस पदाधिकारियों-कर्मियों और तीसरे चरण में सरकार के गाइडलाइन के अनुरूप आम जनों को दिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुर: सदर अस्पताल समेत 3 अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन

एक दिन में 100 लोगों को दिया जाएगा वैक्सीन
सीएचसी प्रभारी ने बताया एक दिन में सौ लोगों को कोरोना वैक्सीन दिया जाएगा. कोरोना वैक्सीन के लिए रजौन से तीन और नवादा से एक सहित चार प्राइवेट नर्सिंग होम को भी चिह्नित किया गया है. प्रत्येक कोरोना वैक्सीन बूथों पर तीन कमरे का उपयोग किया जाएगा. बता दें कि बैठक में सीएचसी प्रभारी डॉ. ब्रजेश कुमार, बीईओ राकेश प्रसाद सिन्हा, बीएचएम राजेश रंजन, यूनिसेफ विक्रम, डब्ल्यूएचओ मॉनिटर धर्म प्रकाश चतुर्वेद, सीडीपीओ सुनीता कुमारी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.