बांका: जिले के सुईया थाना क्षेत्र अंतर्गत सतलेटवा-सिमुलतल्ला मुख्य मार्ग पर सिताने मोड़ के पास गुरुवार की शाम दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक मौलाना गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल को इलाज के लिए कटोरिया रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए उन्हें देवघर रेफर कर दिया गया.
मदरसा जा रहे थे मौलाना
घायल मौलाना की पहचान सुईया थानाक्षेत्र के झिलुआ गांव हिदायत हुसैन के रूप में हुई है. मौलाना हिदायत हुसैन बाइक से कटोरिया स्थित मदरसा जा रहा था. सिताने मोड़ के पास सामने से आ रहे एक बाइक सवार युवक ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे मौलाना सड़क किनारे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. जबकि टक्कर मारने वाला युवक बाइक लेकर फरार हो गया.
बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर
स्थानीय लोगों ने घायल मौलाना को इलाज के लिए कटोरिया रेफरल अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सक विनोद कुमार ने प्राथमिक उपचार कर मौलाना की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया. कटोरिया रेफरल अस्पताल के चिकित्सक विनोद कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में मौलाना का दाहिना हाथ और दाहिना पैर पूरी तरह से फ्रैक्चर हो गया है.
बैंक प्रबंधक की हुई थी मौत
फिलहाल जख्मी मौलाना का इलाज देवघर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. बता दें सिताने मोड़ इलाके का डेंजर जोन है. तीखे मोड़ की वजह से अक्सर दुर्घटना होते रहती है. कुछ माह पहले भी सिताने मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में एक बैंक प्रबंधक की मौत हो गई थी.