बांका: कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच राज्य सरकार के निर्देशानुसार एक बार फिर मास्क जांच अभियान में तेजी आ गई है. इसी क्रम में बांका डीएम सुहर्ष भगत के निर्देश पर सभी थाना क्षेत्र में मास्क जांच अभियान चलाया गया.
इसे भी पढ़ें: अब जल्द बांका-भागलपुर रेल खंड पर दौड़ेगी विद्युत ट्रेन, DRM और CRS ने किया निरीक्षण
चलाया जा रहा मास्क जांच अभियान
गुरुवार को शहर के गांधी चौक के पास भी मास्क जांच अभियान चला. इसका नेतृत्व एसडीएम मनोज कुमार चौधरी, एसडीपीओ दिनेश चंद्र श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारियों ने किया. इस दौरान बगैर मास्क के पाए जाने पर प्रति व्यक्ति 50 रुपये जुर्माना वसूला गया. इस अभियान के दौरान बगैर मास्क के पाये जाने पर जुर्माना चुकाना पड़ा. एसडीएम मनोज कुमार चौधरी ने बताया सरकार के निर्देशानुसार हाल के दिनों में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मास्क जांच अभियान की गति बढ़ाई गयी है. शहर के विभिन्न इलाके में मास्क जांच अभियान चलाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें: बांका मंडल कारा का अधिकारियों ने किया औचक निरीक्षण, डेढ़ घंटे तक चला छापेमारी अभियान
डीएम सुहर्ष भगत के निर्देश पर सभी थानाध्यक्षों को भी जांच अभियान तेज करने को कहा गया है। डीएम से निर्देश मिलने के बाद अधिकारी सड़क पर उतरकर लापरवाह लोगों से जुर्माना वसूल रहे हैं. बता दें कि बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले फिर बढ़ रहे हैं.