बांका: कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश में लागू लॉक डाउन का अब साइड इफेक्ट भी देखना पड़ रहा है. रोजाना कमाई कर खाने वाले लोग अब आर्थिक तंगी से जूझने लगे हैं.
लॉक डाउन के कारण आर्थिक तंगी से जूझ रहे बेलहर में एक युवक ने आत्महत्या कर ली. युवक बलराम गुप्ता बेलहर थाना क्षेत्र के साहेबगंज का रहने वाला है. जो ऑटो चला कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था.
आर्थिक तंगी से जूझ रहा था युवक
पैसे की कमी के कारण रोजाना घर में परिवार के साथ झगड़ा होता रहता था. जिसकी वजह से युवक ने आत्महत्या कर ली. मृतक का पोस्टमार्टम कराने बांका पहुंचे पवन वर्मा ने बताया कि लॉक डाउन के कारण बलराम गुप्ता आर्थिक तंगी से जूझ रहा था. इसको लेकर घर में अक्सर विवाद की स्थिति बन रही थी. युवक की मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं थी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस युवक को इलाज के लिए बेलहर अस्पताल लेकर गए. जहां चिकित्सक ने उसे बेहतर इलाज के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया.
जांच में जुटी पुलिस
बांका आने के क्रम में युवक ने सामुखिया मोड में ही दम तोड़ दिया. बेलहर थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि युवक ने धारदार हथियार से खुद का गला रेत लिया है. अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में उसकी मौत हुई है. युवक के आत्महत्या करने के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है. साथ ही परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेजा गया है.