बांका: बिहार के बांका में धारदार हथियार से बुजुर्ग की हत्या (Elderly Murdered in Banka) का मामला सामने आया है. जिले के खेसर थानाक्षेत्र के विश्वकर्मा टोला निवासी 58 वर्षीय लक्ष्मण शर्मा की शनिवार की रात मारपीट कर हत्या कर दी गई है. बुजुर्ग का शव विश्वकर्मा टोला भूतनाथ एवं लोहागढ़ नदी के किनारे मिला है. परिजनों ने बताया कि जमीन विवाद में इस वारदात को अंजाम दिया गया है. हालांकि सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस उसे आनन-फानन में पीएचसी लेकर गई लेकिन डॉक्टरों ने उसे वहां मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें-Murder In Banka: धारदार हथियार से हमला कर बुजुर्ग की हत्या, पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार
मजदूर की तलाश में निकला था बुजुर्ग: मृत लक्ष्मण शर्मा कारपेंटर का काम करते थे, उनका कोई बच्चा नहीं होने की वजह से उन्होंने अपने भाई के एक पुत्र को गोद लिया था. इस घटना के संबंध में मृतक की पत्नी नर्मदा देवी ने बताया कि शनिवार की शाम वह घर का काम शुरू कराने को लेकर मजदूर खोजने निकले थे. काफी देर तक घर नहीं लौटे तो वह पता लगाने निकली. काफी खोजबीन करने पर घर के पीछे ही नदी किनारे उनके पति खून से लथपथ मिले इसकी सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस ने जख्मी को इलाज के लिए फुल्लीडुमर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
"शनिवार की शाम वह घर का काम शुरू कराने को लेकर मजदूर खोजने निकले थे. काफी देर तक घर नहीं लौटे तो वह पता लगाने निकली. काफी खोजबीन करने पर घर के पीछे ही नदी किनारे वह खून से लथपथ मिले, इसकी सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए फुल्लीडुमर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया."-नर्मदा देवी, मृतक की पत्नी
जमीन को लेकर चल रहा था विवाद: घटना को लेकर गांव में चर्चा है कि उनकी जमीन मुख्य सड़क पर है. उसके ठीक पीछे दूसरे ग्रामीण की जमीन है. सड़क तक आने-जाने के लिए रास्ते को लेकर लक्ष्मण शर्मा का विवाद चल रहा था. वह आज से उसी जमीन पर नए भवन का निर्माण कार्य शुरू करवाने वाले थे. परिजनों को आरोप है कि जमीन विवाद की वजह से ही हत्या की गई है. वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.