बांका: महाराजगंज के सांसद सह पूर्व मंत्री जनार्दन सिंह सिग्रीवाल कांवड़िया रूप में बाबाधाम जा रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं अपने देश और बिहार की तरक्की के लिए भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना करता हूं. मैं चाहता हूं कि हमारे देश से जात-पात, ऊंच-नीच और छोटे-बड़े का भेदभाव खत्म हो जाए. सभी लोग मिलजुल कर देश के लिए कल्याणकारी कार्य करें.
'कांवड़ियों के लिए सुविधाएं हैं दुरुस्त'
अपने दो दर्जन से अधिक समर्थकों के साथ बाबाधाम जा रहे पूर्व मंत्री जनार्दन सिंह सिग्रीवाल रास्ते में भाजपा कार्यकर्ताओं से मिलते हुए जा रहे हैं. सिग्रीवाल ने अपनी यात्रा के दौरान बताया कि इस साल कांवड़ियों की सेवा के लिए सरकारी व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त है. पूरे रास्ते में सफाई, चिकित्सा, रौशनी और अन्य तरह की सुविधाएं कांवड़ियों को मिल रही हैं. इस कार्य में अनेक स्वयंसेवी संस्थाएं, पार्टी के कार्यकर्ता और कई ग्रामीण भी कांवड़ियों की सेवा में सुल्तानगंज से देवघर तक तत्पर दिखे. इस विश्व प्रसिद्ध मेले का प्रारूप अब धीरे-धीरे और भी बढ़ता जाएगा. यह यात्रा एक तरह से अनेकता में एकता का एक अच्छा उदाहरण है.
![banka latest news, baba dhaam news, deoghar news, Facilities for Kanwaris, bihar government, बाबाधाम न्यूज, बांका लेटेस्ट न्यूज](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4120456_banka_cms.jpg)
सुविधाओं में और होगी बढ़ोतरी
सांसद और पूर्व मंत्री ने कहा कि कांवड़ियों को मिलने वाली सुविधाओं में सरकार ने मेहनत की है. खासकर बांका जिले के जिला अधिकारी और अन्य पदाधिकारियों के सहयोग से यहां कांवरियों को वे सारी सुविधाएं दी गईं हैं जो आजतक उन्हें नहीं मिली थी. अब अगले साल हम इसमें और भी सुधार लाएंगे.