बांका: कोरोना के प्रभाव को कम करने के लिए सरकार ने लॉकडाउन की घोषणा की है. इसके लिए लोगों को जमा नहीं होने की हिदायत दी गई है. इसे लागू कराने के लिए प्रशासन लगातार कोशिश कर रहा है.
लेकिन बावजूद इसके जिले के कई प्रखंडों में सरकार के इस घोषणा का साप्ताहिक हाट लगाकर खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है. जिसकी वजह से इलाके में संक्रमण की आशंका बढ़ती जा रही है.
पुलिस ने दिखाई उदासीनता
लॉकडाउन के कारण ऐसे जमावड़े पर रोक है. बावजूद इसके जिले के रजौन, धोरैया, अमरपुर, सहित कई जगहों पर हाट लगाए गए. जहां लोगों की भारी भीड़ देखी गई. सब्जी खरीदने के लिए बड़ी संख्या में लोग हाट में मौजूद रहे. इतना ही नहीं यह हाट थाने से से मात्र 50 मीटर की दूरी पर लगाई गई थी. फिर भी पुलिस की ओर से इसपर रोक नहीं लगाई गई. मीडिया की ओर से खबर उजागर करने पर पुलिस ने लाठी भांजकर लोगों को वहां से हटाया.
पुलिस पर मिलीभगत का आरोप
स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह हाट निर्धारित स्थान पर नहीं लग कर उच्च विद्यालय में लगाया गया. लेकिन फिर भी यहां वसूली करने वाले ठेकेदार ने वसूली की. पुलिस अगर इस हाट को बंद करना ही चाहती थी, तो लगने से पहले ही इसे हटाया जा सकता था. लेकिन, पुलिस का एक चहेता ही इस हाट का ठेकेदार है, इसलिए पुलिस इसे बंद करना नहीं चाहती है.