बांका: कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन की घोषणा की गई है. जिसमें लोगों को अपने घरों में ही रहने की सलाह दी गई है. लेकिन जिले में मंगलवार को लोगों ने इस आदेश का जमकर उल्लंघन किया. इस दिन को लॉकडाउन तोड़ने का दिन कहा जाए तो कोई गलत नहीं होगा.
मंगलवार को कई बैंकों में और ग्राहक सेवा केंद्र पर अपार भीड़ देखी गई. इस दौरान पुलिस भी वहां पहुंची लेकिन अपार भीड़ को कंट्रोल करने में अपने आप असमर्थ पाई.
भीड़ कंट्रोल करने में लाचार दिखी पुलिस
मंगलवार के दिन सुबह से शाम तक कटोरिया, बांका, बेलहर, धोरैया सहित सभी प्रखंड मुख्यालय में लॉकडाउन पूरी तरफ फेल दिखाई दिया. रोजाना की तरह आवाजाही और बैंक में भीड़ देखी गई. गैस के पैसे के अलावा वृद्धा पेंशन को लेकर भीड़ ज्यादा देखी गई. वहीं, एकमाह के बाद चांदन युनाटेड बैंक में लेनदेन शुरू होने पर वहां सबसे अधिक भीड़ शाम तक जमी रही. इस भीड़ को देख पुलिस गाड़ी भी कुछ करने में असमर्थ दिखी. वहीं, शाम होते ही उच्च विद्यालय के मैदान में साप्ताहिक हाट भी लगाया गया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का खुलेआम उल्लंघन नजर आया.
देर से खुली प्रशासन की नींद
काफी देर बाद पुलिस की नींद खुली. प्रखंड विकास पदाधिकारी और थानाध्यक्ष ने मौके पर पहुंच कर भीड़ को हटाया. इसके बाद ये कोशिश दूसरे इलाकों में भी की गई और भीड़ को कम करने का प्रयास किया गया. ऐसे में यह बहुत ही अहम हो गया है कि इस तरह की चूक दोबारा न हो इसकी व्यवस्था की जाए. नहीं तो इसमें कोई शक नहीं कि संक्रमण रोकने का हमारा प्रयास पूरी तरह विफल हो जाएगा.