ETV Bharat / state

बांका में ट्रक के गुप्त बॉक्स से 7,764 बोतल शराब बरामद, पुलिस ने एक आरोपी को भेजा जेल - पुलिस ने एक आरोपी को भेजा जेल

बांका में उत्पाद विभाग और पुलिस ने शराब से लदे एक ट्रक को जब्त किया है. ट्रक से जांच के दौरान गुप्त बॉक्स से 247 कार्टन में 7,764 शराब की बोतलें बरामद की गई है. पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

विदेशी शराब जब्त
विदेशी शराब जब्त
author img

By

Published : Nov 24, 2021, 3:28 PM IST

बांका: बिहार के बांका जिले में देर शाम उत्पाद विभाग (Excise Departement) की टीम ने एक ट्रक से 247 कार्टन से भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त (Foreign Liquor Seized in Banka) किया है. मौके से ट्रक चालक भागने में सफल हो गया. वहीं, ट्रक के खलासी को होटल के बाथरूम से पुलिस ने खोजकर गिरफ्तार कर लिया. उत्पाद विभाग द्वारा मामला दर्ज कर गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें- बक्सर के 29 होटलों में एक साथ छापेमारी से मचा हड़कंप, तीन रंगे हाथ गिरफ्तार

दरअसल, जिले के भागलपुर हंसडीहा मुख्य मार्ग पर मंगलवार देर शाम उत्पाद विभाग की टीम ने एक ट्रक से 247 कार्टन से 7,764 बोतल विदेशी शराब जब्त किया है. जिसमें ट्रक के खलासी को पकड़ लिया गया है, जबकि ड्राइवर मौके से फरार हो गया. उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि ट्रक से जांच के दौरान गुप्त बॉक्स से 247 कार्टन में 7,764 बोतल में 2187.720 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की गई.

जब्त शराब हिमाचल प्रदेश निर्मित शराब है. मौके से ट्रक चालक भागने में सफल रहा. वहीं, ट्रक के खलासी को बगल के एक लाइन होटल के बाथरूम से पुलिस ने खोजकर गिरफ्तार कर लिया, जिसकी पहचान पटना जिले के मराची थाना के मालपुर गांव के मुकेश कुमार के रूप में हुई. इसके पूर्व वाहन जांच में झारखंड की तरफ से आ रहे खाली ट्रक को पुलिस ने रुकने का इशारा किया. ट्रक चालक वाहन लेकर तेजी से भागते हुए वाहन छोड़ कर फरार हो गया.


बताते चलें कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) लागू होने के बावजूद जहरीली शराब पीने से सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है. बिहार के हर इलाके में शराब की होम डिलीवरी के आरोपों के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने पिछले दिनों शराबबंदी कानून को लेकर समीक्षा बैठक की थी. इस बैठक में शराबबंदी कानून को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए सख्त निर्देश दिए गए जिसके बाद राज्य भर में सरकार द्वारा शराब तस्करी को रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है.


नोट-अगर आपको शराब की अवैध खरीद-बिक्री, उपभोग पर की जानकारी मिलती है तो मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के टॉल फ्री नंबर 15545 एवं 18003456268 पर कॉल कर शिकायत करें.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

बांका: बिहार के बांका जिले में देर शाम उत्पाद विभाग (Excise Departement) की टीम ने एक ट्रक से 247 कार्टन से भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त (Foreign Liquor Seized in Banka) किया है. मौके से ट्रक चालक भागने में सफल हो गया. वहीं, ट्रक के खलासी को होटल के बाथरूम से पुलिस ने खोजकर गिरफ्तार कर लिया. उत्पाद विभाग द्वारा मामला दर्ज कर गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें- बक्सर के 29 होटलों में एक साथ छापेमारी से मचा हड़कंप, तीन रंगे हाथ गिरफ्तार

दरअसल, जिले के भागलपुर हंसडीहा मुख्य मार्ग पर मंगलवार देर शाम उत्पाद विभाग की टीम ने एक ट्रक से 247 कार्टन से 7,764 बोतल विदेशी शराब जब्त किया है. जिसमें ट्रक के खलासी को पकड़ लिया गया है, जबकि ड्राइवर मौके से फरार हो गया. उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि ट्रक से जांच के दौरान गुप्त बॉक्स से 247 कार्टन में 7,764 बोतल में 2187.720 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की गई.

जब्त शराब हिमाचल प्रदेश निर्मित शराब है. मौके से ट्रक चालक भागने में सफल रहा. वहीं, ट्रक के खलासी को बगल के एक लाइन होटल के बाथरूम से पुलिस ने खोजकर गिरफ्तार कर लिया, जिसकी पहचान पटना जिले के मराची थाना के मालपुर गांव के मुकेश कुमार के रूप में हुई. इसके पूर्व वाहन जांच में झारखंड की तरफ से आ रहे खाली ट्रक को पुलिस ने रुकने का इशारा किया. ट्रक चालक वाहन लेकर तेजी से भागते हुए वाहन छोड़ कर फरार हो गया.


बताते चलें कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) लागू होने के बावजूद जहरीली शराब पीने से सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है. बिहार के हर इलाके में शराब की होम डिलीवरी के आरोपों के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने पिछले दिनों शराबबंदी कानून को लेकर समीक्षा बैठक की थी. इस बैठक में शराबबंदी कानून को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए सख्त निर्देश दिए गए जिसके बाद राज्य भर में सरकार द्वारा शराब तस्करी को रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है.


नोट-अगर आपको शराब की अवैध खरीद-बिक्री, उपभोग पर की जानकारी मिलती है तो मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के टॉल फ्री नंबर 15545 एवं 18003456268 पर कॉल कर शिकायत करें.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.