ETV Bharat / state

बांका: जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, एक की मौत - जमीन विवाद

बांका में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. इस झगड़े में एक महिला की भी मौत हुई है.

banka
banka
author img

By

Published : Apr 16, 2020, 9:19 PM IST

बांका: अमरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोइंधा गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई. इस दौरान एक महिला की भी मौत हुई है. जबकि चार लोग घायल हुए हैं. दोनों पक्षों से अमरपुर थाने में आवेदन दी गई है. इसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

क्या है मामला
इस बारे में एक पक्ष के विष्णु शर्मा ने बताया कि सुशील शर्मा जबरन जमीन पर बनाए गए दीवार को तोड़ रहे थे, जिसका विरोध करने पर उन्होंने मारपीट शुरू कर दी. वहीं, दूसरे पक्ष के सुशील शर्मा ने बताया कि विष्णु शर्मा जबरन घर का गंदा पानी उनके आंगन में बहाते थे, जिसका विरोध करने पर उन्होंने मारपीट शुरू कर दी. हालांकि इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से अमरपुर थाने में आवेदन दिया गया है.

गंभीर चोटें लगने से हुई मौत
मृतका की पहचान स्वर्गीय जगदीश शर्मा की 75 वर्षीय पत्नी विमला देवी के रूप में हुई है. बुधवार की शाम जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में दोनों पक्षों से महिला समेत चार लोग जख्मी हो गए थे. जिसमें विमला देवी को गंभीर चोटें आई थी. आनन-फानन में उसे अमरपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां महिला की मौत हो गई. रेफरल अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉ. अभय प्रकाश सिन्हा ने बताया कि गंभीर चोट लगने की वजह से महिला की मौत हुई है.

जांच में जुटी पुलिस
अमरपुर थानाध्यक्ष कुमार सन्नी ने बताया कि कोइंधा गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला संज्ञान में आया है. जिसमें गंभीर चोट लगने की वजह से एक महिला की मौत हो गई है. मामले को लेकर दोनों पक्षों की ओर से आवेदन दिया गया है. इसकी जांच की जा रही है. जांच में दोषी पाए जाने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

बांका: अमरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोइंधा गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई. इस दौरान एक महिला की भी मौत हुई है. जबकि चार लोग घायल हुए हैं. दोनों पक्षों से अमरपुर थाने में आवेदन दी गई है. इसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

क्या है मामला
इस बारे में एक पक्ष के विष्णु शर्मा ने बताया कि सुशील शर्मा जबरन जमीन पर बनाए गए दीवार को तोड़ रहे थे, जिसका विरोध करने पर उन्होंने मारपीट शुरू कर दी. वहीं, दूसरे पक्ष के सुशील शर्मा ने बताया कि विष्णु शर्मा जबरन घर का गंदा पानी उनके आंगन में बहाते थे, जिसका विरोध करने पर उन्होंने मारपीट शुरू कर दी. हालांकि इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से अमरपुर थाने में आवेदन दिया गया है.

गंभीर चोटें लगने से हुई मौत
मृतका की पहचान स्वर्गीय जगदीश शर्मा की 75 वर्षीय पत्नी विमला देवी के रूप में हुई है. बुधवार की शाम जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में दोनों पक्षों से महिला समेत चार लोग जख्मी हो गए थे. जिसमें विमला देवी को गंभीर चोटें आई थी. आनन-फानन में उसे अमरपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां महिला की मौत हो गई. रेफरल अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉ. अभय प्रकाश सिन्हा ने बताया कि गंभीर चोट लगने की वजह से महिला की मौत हुई है.

जांच में जुटी पुलिस
अमरपुर थानाध्यक्ष कुमार सन्नी ने बताया कि कोइंधा गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला संज्ञान में आया है. जिसमें गंभीर चोट लगने की वजह से एक महिला की मौत हो गई है. मामले को लेकर दोनों पक्षों की ओर से आवेदन दिया गया है. इसकी जांच की जा रही है. जांच में दोषी पाए जाने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.