बांका: जिले के अमरपुर में जमीन विवाद को लेकर 2 पक्षों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट की इस घटना में कई लोग घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
प्रथम पक्ष के घनश्याम मंडल, रोहित कुमार और द्वितीय पक्ष के पवन कुमार का प्राथमिक उपचार स्थानीय रेफरल अस्पताल में किया गया. मामले को लेकर प्रथम पक्ष के रोहित कुमार ने बताया कि जबरन पवन कुमार गाली-गलौज कर रहा था, जिसका विरोध करने पर उसके साथ लाठी डंडा से मारपीट की, जबकि दूसरे पक्ष के पवन कुमार ने बताया कि घर से आने-जाने के लिए आम रास्ता है, जिस पर आने-जाने से घनश्याम मंडल मना करता है. विरोध करने पर उक्त लोग लाठी डंडा से प्रहार करते हुए जख्मी कर दिया.
ये भी पढ़ें: कार और गहने से लेकर हथियारों तक के शौकीन हैं बिहार के मंत्री
इस मामले को लेकर दोनों पक्षों ने थाने में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने बताया कि आवेदक के द्वारा दिए गए आवेदन पर अनुसंधान किया जा रहा है.