ETV Bharat / state

Banka Crime News: किडनैप किए गए बांका के डाक्टर उमेश वर्णवाल पहुंचे घर

बांका के बेलहर थाना के चतराहन गांव से अपहृत ग्रामीण चिकित्सक को अपहरणकर्ताओं ने रविवार सुबह पैरघा मोड़ पर छोड़ा दिया. पढ़ें पूरी खबर...

Kidnapped Banka Doctor Umesh Varnwal reached home
Kidnapped Banka Doctor Umesh Varnwal reached home
author img

By

Published : Jan 23, 2022, 12:20 PM IST

बांका: बिहार के बांका जिले के बेलहर थाना इलाके के चतराहन गांव से गुरुवार रात अपहरण किए गए ग्रामीण चिकित्सक उमेश वर्णवाल ( Doctor Umesh Varnwal )को अपहरणकर्ताओं ने तीन दिन बाद रविवार अहले सुबह जमुई जिले के झाझा थाना अंतर्गत पैरघा मोड़ पर छोड़ दिया. इसके बाद किसी तरह चिकित्सक घर ( Kidnapped Doctor Umesh Varnwal Reached Home ) पहुंचे. बताया जा रहा है कि अपहरणकर्ताओं ने चिकित्सक को छोड़ने के लिए बाइक का इस्तेमाल किया था.

ये भी पढ़ें- बांका: बेलहर से ग्रामीण चिकित्सक का अपहरण, बोलेरो सवार अपराधियों ने घर से उठाया

अपहृत को छोड़ने के एवज में अपहरणकर्ताओं ने फिरौती वसूली किया है या नहीं, इसका पता नहीं चल सका है. लेकिन फिरौती की रकम अपहृत द्वारा कबूल करने की आशंका जताई जा रही है. वहीं अपहृत को मुक्त करने में लगातार पड़ रही पुलिस दबिश मुख्य वजह बताया जा रहा है. बताया जाता है कि अपहृत को अपहरणकर्ताओं ने बोलेरो पर बिठाते ही आंख पर पट्टी बांध दिया था. सभी अपहरणकर्ता भी नकाब में थे, जिस कारण उसकी पहचान संभव नहीं हो सकी.

ये भी पढ़ें- बांका में अगवा डॉक्टर का 48 घंटे बाद भी पुलिस नहीं लगा पाई सुराग

जानकारी के अनुसार, पहले दिन बोलेरो वाहन से उतारकर एक मवेशी बांधने के झोपड़ीनुमा गुहाल में रखा था. इसके बाद लगातार ठिकाना बदलता रहा. दूसरे दिन जहां उन्हें रखा गया था, वहां लोगों की काफी हलचल थी. भोजन में मुढ़ी और चूड़ा दिया जाता था. अपहृत के घर लौटने की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस चतराहन पहुंची. अपहृत से घटना की सारी जानकारी ली.

ये भी पढ़ें- गोपालगंज में अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित वकीलों ने सड़क किया जाम

गौरतलब है कि गुरुवार रात सड़क दुर्घटना में एक घायल के इलाज करने के बहाने दरवाजा खुलवाकर घर से अपहरण कर लिया गया था.थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया अपहृत का सकुशल घर वापसी हो गई है. पुलिस दबिश के कारण अपहरणकर्ताओं ने मुक्त कर दिया है. फिरौती की रकम नहीं दी गई है.


विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

बांका: बिहार के बांका जिले के बेलहर थाना इलाके के चतराहन गांव से गुरुवार रात अपहरण किए गए ग्रामीण चिकित्सक उमेश वर्णवाल ( Doctor Umesh Varnwal )को अपहरणकर्ताओं ने तीन दिन बाद रविवार अहले सुबह जमुई जिले के झाझा थाना अंतर्गत पैरघा मोड़ पर छोड़ दिया. इसके बाद किसी तरह चिकित्सक घर ( Kidnapped Doctor Umesh Varnwal Reached Home ) पहुंचे. बताया जा रहा है कि अपहरणकर्ताओं ने चिकित्सक को छोड़ने के लिए बाइक का इस्तेमाल किया था.

ये भी पढ़ें- बांका: बेलहर से ग्रामीण चिकित्सक का अपहरण, बोलेरो सवार अपराधियों ने घर से उठाया

अपहृत को छोड़ने के एवज में अपहरणकर्ताओं ने फिरौती वसूली किया है या नहीं, इसका पता नहीं चल सका है. लेकिन फिरौती की रकम अपहृत द्वारा कबूल करने की आशंका जताई जा रही है. वहीं अपहृत को मुक्त करने में लगातार पड़ रही पुलिस दबिश मुख्य वजह बताया जा रहा है. बताया जाता है कि अपहृत को अपहरणकर्ताओं ने बोलेरो पर बिठाते ही आंख पर पट्टी बांध दिया था. सभी अपहरणकर्ता भी नकाब में थे, जिस कारण उसकी पहचान संभव नहीं हो सकी.

ये भी पढ़ें- बांका में अगवा डॉक्टर का 48 घंटे बाद भी पुलिस नहीं लगा पाई सुराग

जानकारी के अनुसार, पहले दिन बोलेरो वाहन से उतारकर एक मवेशी बांधने के झोपड़ीनुमा गुहाल में रखा था. इसके बाद लगातार ठिकाना बदलता रहा. दूसरे दिन जहां उन्हें रखा गया था, वहां लोगों की काफी हलचल थी. भोजन में मुढ़ी और चूड़ा दिया जाता था. अपहृत के घर लौटने की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस चतराहन पहुंची. अपहृत से घटना की सारी जानकारी ली.

ये भी पढ़ें- गोपालगंज में अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित वकीलों ने सड़क किया जाम

गौरतलब है कि गुरुवार रात सड़क दुर्घटना में एक घायल के इलाज करने के बहाने दरवाजा खुलवाकर घर से अपहरण कर लिया गया था.थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया अपहृत का सकुशल घर वापसी हो गई है. पुलिस दबिश के कारण अपहरणकर्ताओं ने मुक्त कर दिया है. फिरौती की रकम नहीं दी गई है.


विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.