बांका: जेल आईजी के मंडल कारा पहुंचते ही खलबली मच गई. करीब दो घंटे तक मंडल कारा में रुक कर आईजी मिथिलेश मिश्रा ने कैदी वार्ड से लेकर जेल परिसर का बारीकी से निरीक्षण किया. इस दौरान जेल मैनुअल के तहत कैदियों को दी जाने वाली सुविधा की भी जानकारी हासिल की.
मंडल कारा का निरीक्षण
जेल आईजी मिथिलेश मिश्रा ने बताया कि बिहार के जेलों की क्षमता बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है. इसको लेकर बांका मंडल कारा में अधिकारियों से भी वार्ता हुई है. प्रोबेशन कार्यालय का नया भवन बनना है, इसके लिए जमीन भी चिन्हित किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- गोपालगंज में यूपी एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, सीटीईटी के सॉल्वर्स गैंग के 7 सदस्य गिरफ्तार
'बहुत से कैदियों की व्यक्तिगत समस्या थी कि मुलाकाती बंद होने की वजह से परिवार से बातचीत नहीं कर पा रहे हैं. प्रशासनिक स्तर पर फोन की व्यवस्था की गई है. टेलीफोन नंबर भी जारी किया गया है ताकि कैदी अपने परिवार से बात कर सकें. इसके अलावा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की भी सुविधा दी गई है.'- मिथिलेश मिश्रा, जेल आईजी, बिहार
अधिाकारियों को दिशा-निर्देश
जेल आईजी के पहुंचते ही बांका मंडल कारा में खलबली मच गई. करीब दो घंटे तक मंडल कारा में रुक कर आईजी मिथिलेश मिश्रा ने कैदी वार्ड से लेकर जेल परिसर का बारीकी से निरीक्षण किया. और बांका मंडल कारा में कैदियों की क्षमता बढ़ाने पर अधिकारियों से सलाह की गई. कैदियों को दी जा रही सुविधा मानक के अनुरूप है या नहीं इसकी भी जांच की गई. साथ ही इसे और बेहतर करने के लिए अधिकारियों से राय लिया गया.