ETV Bharat / state

बांका : अधिक पैसा निकालने और कम राशि देने के मामले में होगी जांच

बांका जिले के चांदन प्रखंड में पंचायत प्रतिनिधियों के इशारे पर 300 रुपये देकर 2 हजार 100 रुपये की निकासी का मामला ईटीवी भारत पर दिखाए जाने के बाद जिले के वरीय अधिकारियों ने स्थानीय अधिकारी को जांच के आदेश दिये. फिर इसके बाद इसकी जांच करने के साथ कार्यवाही का भरोसा दिया गया है.

author img

By

Published : Apr 12, 2020, 5:44 PM IST

बांका
बांका

बांका : जिले में लगातार कई दिनों से प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चांदन और कोरिया पंचायत के कई गांव में लैपटॉप और मोबाइल की सहायता से मुख्यालय के आर्यन वर्णवाल, रोहित वर्णवाल और संदीप पांडेय की मिली भगत से गांव-गांव जाकर खाताधारकों से फिंगर प्रिंट और आधारकार्ड के सहयोग से पैसे की निकासी करने का मामला प्रकाश में आया था. जिसके बाद इसकी शिकायत जिला के वरीय अधिकारी के पास पहुंचने पर उनके जांच के आदेश दिया. फिर बीडीओ दुर्गाशंकर, सीओ शंभुशरण राय ने गंभीरता से लेते हुए सभी आरोपित युवक को बुला कर उन्हें शिकायत से अवगत कराया गया.

निकाल ली जाती है राशि
दोनों अधिकारी ने आश्वासन दिया कि आरोपित के खिलाफ कोई आवेदन आते ही उस पर प्राथमिकी दर्ज करा दिया जाएगा. अभी उन्हें यह जानकारी मीडियाकर्मियों से मिली है. इन युवकों पर आरोप है कि खाताधारियों को 300-300 रूपये देकर उनके खाते से अंगूठा का निशान और आधार नम्बर लेकर बड़ी राशि निकाल ली जाती है. जबकि सरकार द्वारा गरीब परिवार को भुखमरी से बचने के लिए राशि भेजी जा रही है.

देखें पूरी रिपोर्ट

2 हजार 100 रुपये खाते गायब
कुछ लाभुक ने बताया कि उन्हें 300 रुपये देकर 2 हजार 100 रुपये उसके खाते से निकाल ली गयी है, जबकि कोरिया पंचायत के सीएससी संचालक रोहित कुमार वर्णवाल पर आरोप था कि उससे अंगूठा और आधार नम्बर लेकर राशि निकाली गई और उन्हें नहीं दी गई. पासबुक अपडेट कराने पर राशि निकासी की जानकारी हुई .यह सिर्फ दो पंचायतो में नही बल्कि सभी पंचायतो में जन प्रतिनिधि की मिली भगत से गरीबों की राशि की निकासी की जा रही है.

banka
ग्रामीण

गुमराह कर के निकासी की गई राशि
ज्ञात हो की इन दिनों सरकार मनरेगा के तहत पुरूष जॉब कार्ड धारियों के खाते में 2100 रूपये, उज्जवला योजना के तहत 843 रूपये और जन-धन योजना के तहत संचालित खाताधारियों को 500 रुपये दिये गये है. इन अनपढ़ खाताधारियों से 2100 की जगह कितनी राशि निकाली जा रही है. इन खाताधारकों को भनक भी नहीं है. नावाडीह निवासी सोनी देवी,दीपलाल राय,गेनो देवी,बिनोद कुमार सिंह,आशीष रमानी ने बताया हमसबों को गुमराह कर के राशि निकासी की गई.

बांका : जिले में लगातार कई दिनों से प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चांदन और कोरिया पंचायत के कई गांव में लैपटॉप और मोबाइल की सहायता से मुख्यालय के आर्यन वर्णवाल, रोहित वर्णवाल और संदीप पांडेय की मिली भगत से गांव-गांव जाकर खाताधारकों से फिंगर प्रिंट और आधारकार्ड के सहयोग से पैसे की निकासी करने का मामला प्रकाश में आया था. जिसके बाद इसकी शिकायत जिला के वरीय अधिकारी के पास पहुंचने पर उनके जांच के आदेश दिया. फिर बीडीओ दुर्गाशंकर, सीओ शंभुशरण राय ने गंभीरता से लेते हुए सभी आरोपित युवक को बुला कर उन्हें शिकायत से अवगत कराया गया.

निकाल ली जाती है राशि
दोनों अधिकारी ने आश्वासन दिया कि आरोपित के खिलाफ कोई आवेदन आते ही उस पर प्राथमिकी दर्ज करा दिया जाएगा. अभी उन्हें यह जानकारी मीडियाकर्मियों से मिली है. इन युवकों पर आरोप है कि खाताधारियों को 300-300 रूपये देकर उनके खाते से अंगूठा का निशान और आधार नम्बर लेकर बड़ी राशि निकाल ली जाती है. जबकि सरकार द्वारा गरीब परिवार को भुखमरी से बचने के लिए राशि भेजी जा रही है.

देखें पूरी रिपोर्ट

2 हजार 100 रुपये खाते गायब
कुछ लाभुक ने बताया कि उन्हें 300 रुपये देकर 2 हजार 100 रुपये उसके खाते से निकाल ली गयी है, जबकि कोरिया पंचायत के सीएससी संचालक रोहित कुमार वर्णवाल पर आरोप था कि उससे अंगूठा और आधार नम्बर लेकर राशि निकाली गई और उन्हें नहीं दी गई. पासबुक अपडेट कराने पर राशि निकासी की जानकारी हुई .यह सिर्फ दो पंचायतो में नही बल्कि सभी पंचायतो में जन प्रतिनिधि की मिली भगत से गरीबों की राशि की निकासी की जा रही है.

banka
ग्रामीण

गुमराह कर के निकासी की गई राशि
ज्ञात हो की इन दिनों सरकार मनरेगा के तहत पुरूष जॉब कार्ड धारियों के खाते में 2100 रूपये, उज्जवला योजना के तहत 843 रूपये और जन-धन योजना के तहत संचालित खाताधारियों को 500 रुपये दिये गये है. इन अनपढ़ खाताधारियों से 2100 की जगह कितनी राशि निकाली जा रही है. इन खाताधारकों को भनक भी नहीं है. नावाडीह निवासी सोनी देवी,दीपलाल राय,गेनो देवी,बिनोद कुमार सिंह,आशीष रमानी ने बताया हमसबों को गुमराह कर के राशि निकासी की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.