ETV Bharat / state

बांकाः 50 साल घायल महिला की इलाज के दोरान मौत, बेटे ने पड़ोसियों पर लगाया हत्या का आरोप - गंगटा गांव में महिला की हत्या

बांका में गंगटा गांव में एक 50 वर्षीय विधवा महिला की मौत का मामला सामने आया है. मामले को लेकर महिला के छोटे बेटे ने गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है..

banka
0 साल घायल महिला की इलाज के दोरान मौत
author img

By

Published : May 21, 2021, 4:40 AM IST

बांकाः जिले के बौंसी थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगटा गांव में लागभग 50 वर्षीय विधवा महिला रेखा देवी की मौत हो गई है. हालांकि मृतक के पुत्र को इसकी जानकारी काफी देर के बाद हुई. बताया जा रहा कि मृतक रेखा देवी का गांव में दो जगह मकान है. एक मकान में वह परसों रात में अकेली सोई थी.

इसे भी पढ़ेंः बांका: रजौन पुलिस को संदिग्ध हालत में मिला महिला का शव

जबकि मृत महिला का छोटा बेटा देवानंद दास वहां से कुछ ही दूरी पर स्थित दूसरे मकान में सोया था. बुधवार की सुबह जब मां के द्वारा काफी देर तक दरवाजा नहीं खोला गया तो पुत्र मजदूरी करने चला गया. शाम होने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला को देवानंद ने दीवार फांद कर देखा तो महिला खून ले लथपथ पड़ी थी.

पड़ोसियों पर लगाया हत्या का आरोप
मृत महिला के देवानंद ने बताया कि शाम को लौटने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला था. मैं पीछे का दीवार फांद कर अंदर गया तो कि मां जमीन पर गिरी पड़ी थी. उसके सर, नाक और मुंह से खून निकल रहा था. उसने बताया कि तब तक वो जीवित थीं. जिसके बाद महिला को स्थानीय ग्रामीण डॉक्टर के पास ले जाकर इलाज करवाया गया. अधिक जख्म होने के कारण देर रात महिला की मौत हो गई.

घटना की जानकारी मिलने के बाद बौंसी पुलिस के द्वारा शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया. पोस्टमार्टम के बाद गुरुवार की देर शाम शव का अंतिम संस्कार मंदार तराई स्थित श्मशान में कर दिया गया. मृत महिला के छोटे बेटे ने अपनी मां की हत्या करने का आरोप लगाते हुए गांव के कुछ लोगों के नाम लिए हैं.

पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर की जा रही है जांच
थानाध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने बताया कि महिला के सर के पिछले हिस्से में चोट लगी थी. जिसका ग्रामीण चिकित्सक के द्वारा इलाज भी किया गया था. लेकिन महिला को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल नहीं लाया गया. बुधवार की देर रात करीब एक बजे मौत की सूचना दी गई. ऐसे में यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि मृतक की हत्या हुई है या मामला कुछ और है. पुलिस ने परिजनों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

बांकाः जिले के बौंसी थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगटा गांव में लागभग 50 वर्षीय विधवा महिला रेखा देवी की मौत हो गई है. हालांकि मृतक के पुत्र को इसकी जानकारी काफी देर के बाद हुई. बताया जा रहा कि मृतक रेखा देवी का गांव में दो जगह मकान है. एक मकान में वह परसों रात में अकेली सोई थी.

इसे भी पढ़ेंः बांका: रजौन पुलिस को संदिग्ध हालत में मिला महिला का शव

जबकि मृत महिला का छोटा बेटा देवानंद दास वहां से कुछ ही दूरी पर स्थित दूसरे मकान में सोया था. बुधवार की सुबह जब मां के द्वारा काफी देर तक दरवाजा नहीं खोला गया तो पुत्र मजदूरी करने चला गया. शाम होने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला को देवानंद ने दीवार फांद कर देखा तो महिला खून ले लथपथ पड़ी थी.

पड़ोसियों पर लगाया हत्या का आरोप
मृत महिला के देवानंद ने बताया कि शाम को लौटने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला था. मैं पीछे का दीवार फांद कर अंदर गया तो कि मां जमीन पर गिरी पड़ी थी. उसके सर, नाक और मुंह से खून निकल रहा था. उसने बताया कि तब तक वो जीवित थीं. जिसके बाद महिला को स्थानीय ग्रामीण डॉक्टर के पास ले जाकर इलाज करवाया गया. अधिक जख्म होने के कारण देर रात महिला की मौत हो गई.

घटना की जानकारी मिलने के बाद बौंसी पुलिस के द्वारा शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया. पोस्टमार्टम के बाद गुरुवार की देर शाम शव का अंतिम संस्कार मंदार तराई स्थित श्मशान में कर दिया गया. मृत महिला के छोटे बेटे ने अपनी मां की हत्या करने का आरोप लगाते हुए गांव के कुछ लोगों के नाम लिए हैं.

पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर की जा रही है जांच
थानाध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने बताया कि महिला के सर के पिछले हिस्से में चोट लगी थी. जिसका ग्रामीण चिकित्सक के द्वारा इलाज भी किया गया था. लेकिन महिला को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल नहीं लाया गया. बुधवार की देर रात करीब एक बजे मौत की सूचना दी गई. ऐसे में यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि मृतक की हत्या हुई है या मामला कुछ और है. पुलिस ने परिजनों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.