बांकाः चक्रवाती तूफान अम्फान के पश्चिम बंगाल के तट से टकराने के बाद बांका जिले में भी इसका असर दिखने लगा है. तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई है. हालांकि बुधवार से ही हवाएं चलने लगी थी और रुक-रुककर बारिश हो रही थी. लेकिन गुरुवार को इसका व्यापक असर देखने को मिल रहा है. तेज हवाओं के साथ-साथ जोरदार बारिश हो रही है. जिससे आम-जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. लोग अपने घरों में कैद हैं.
बुधवार रात से लगातार हो रही है बारिश
बुधवार की रात से लगातार हो रही बारिश की वजह से शहर के सड़कों पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. जगह-जगह पानी जाम गया है. जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है. तेज हवाओं और बारिश की वजह से लोग अपने घरों में कैद हैं. सड़कों पर इक्का-दुक्का वाहन ही दिख रहे हैं. हालांकि तेज हवा और बारिश की वजह से अभी तक कोई नुकसान की सूचना नहीं मिली है.
ये भी पढ़ेंः चक्रवात अम्फान : प. बंगाल के बशीरहाट में 5500 मकान क्षतिग्रस्त, ओडिशा में एक समेत कुल चार मौतें
बारिश से फसलों के नुकसान की संभावना
तेज हवा और बारिश की वजह से फसलों को काफी नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है. जिसमें खासकर विभिन्न प्रकार की सब्जियां बर्बाद होने का अनुमान लगाया जा रहा है. तेज हवा और बारिश किसानों के लिए एक बार फिर आफत बनकर आई है. जिला कृषि पदाधिकारी सुदामा महतो ने बताया कि तेज हवा की वजह से खेतों में लगे मूंग और आम के नुकसान होने की संभावना है.