बांका : बिहार के बांका में धारदार हथियार से गर्दन काटकर एक युवक की नृशंस तरीके से हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. रविवार को सुबह करीब दस बजे कुछ बच्चें चांदन नदी में शौच करने गया था. तभी नदी के किनारे झाड़ियों में एक युवक का कटा सिर देख बच्चे ने गांव में आकर जानकारी दी. अमरपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत कंझिया गांव के समीप अवस्थित चांदन नदी से शव बरामद (Dead body recovered from Chandan river) होने के बाद आसपास के गांवों के ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. बाद में सूचना मिलने पर पुलिस भी वहां पहुंच गई. शव की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस सिर की बरामदगी और शिनाख्त के प्रयास में लगी हुई है.
ये भी पढ़ें : बांका में तेज रफ्तार ट्रक ने आठ वर्षीय बच्चे को कुचला, परिजनों ने काटा सड़क पर बवाल
ग्रामीणों की जुटी भीड़: चांदन नदी से शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. डुबौनी, पतवैय, इन्द्रसेना गांव के सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच कर युवक के कटे हुए सिर को देखा. सिर के समीप खून देखकर युवक का शरीर की तालाश की गई. थोड़ी दूर जाने के बाद नदी के बीच में बालू का टीला देख बालू को हटाया तो युवक का एक हाथ दिखा. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी अमरपुर थाने को दी. पुलिस भी वहां पहुंच गई. शव की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है.
शव की शिनाख्त नहीं हुई : सूचना मिलते ही अमरपुर थाने में पदस्थापित दारोगा विक्की कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर बालू में दबे मृतक के शरीर को बाहर निकालवाया. ग्रामीणों से शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी. पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया. घटना स्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने घटना की निंदा की. इस जघन्य अपराध के लिए पुलिस प्रशासन हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की.
"सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच कर युवक के कटे सिर को देखा. युवक का शरीर की तालाश की गई. थोड़ी दूर जाने के बाद नदी के बीच में बालू का टीला देख बालू को हटाया तो युवक का एक हाथ दिखा. अमरपुर थाने को सूचना दी. शव की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है." - ग्रामीण