बांका: जिले के रजौन थाना अंतर्गत किफायत पुर गांव के एक युवक का शव कतरिया नदी में भागलपुर मंदारहिल रेलखंड पुल के बीच बरामद किया गया है. वह मंगलवार को बिहुला मेला देखने गया हुआ था, जिसके बाद से वह घर वापस नहीं लौटा.
नदी में डूबकर मौत
जिले के रजौन प्रखंड के किफायतपुर गांव के बाबूलाल मंडल के 17 वर्षीय पुत्र प्रवीण कुमार मंडल की शव कतरिया नदी में पाया गया. मृतक की मां शीला देवी ने बताया कि उनका पुत्र मंगलवार को ही बिहुला बिषहरी पूजा स्थल पर मूर्ति विसर्जन देखने कतरिया नदी गया था. मृतक प्रवीण एक पैर से दिव्यांग था. वहीं देर रात तक उसके घर न पहुंचने पर परिवार के लोग लगातार उसकी खोज के लिए परेशान रहे थे.
परिजनों में मचा कोहराम
इस घटना में अगले दिन सुबह कुछ लोगों ने उसके शव को कतरिया नदी में तैरता हुआ पाया. वहीं मृतक के परिजनों को इसकी जानकारी दी गई. इस घटना के बाद से ही पुलिस शव को निकालने में जुटी गई. वहीं पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. प्रवीण के मौत की खबर के बाद गांव सहित परिवार में कोहराम मच हुआ है.
बांका: मेला देखने गए दिव्यांग युवक का नदी से मिला शव - बांका समाचार
जिले में कतरिया नदी से एक दिव्यांग युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. परिजनों ने बताया कि युवक मंगलवार को मेला देखने गया हुआ था, जिसके बाद से वह घर वापस नहीं लौटा. वहीं पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है.
बांका: जिले के रजौन थाना अंतर्गत किफायत पुर गांव के एक युवक का शव कतरिया नदी में भागलपुर मंदारहिल रेलखंड पुल के बीच बरामद किया गया है. वह मंगलवार को बिहुला मेला देखने गया हुआ था, जिसके बाद से वह घर वापस नहीं लौटा.
नदी में डूबकर मौत
जिले के रजौन प्रखंड के किफायतपुर गांव के बाबूलाल मंडल के 17 वर्षीय पुत्र प्रवीण कुमार मंडल की शव कतरिया नदी में पाया गया. मृतक की मां शीला देवी ने बताया कि उनका पुत्र मंगलवार को ही बिहुला बिषहरी पूजा स्थल पर मूर्ति विसर्जन देखने कतरिया नदी गया था. मृतक प्रवीण एक पैर से दिव्यांग था. वहीं देर रात तक उसके घर न पहुंचने पर परिवार के लोग लगातार उसकी खोज के लिए परेशान रहे थे.
परिजनों में मचा कोहराम
इस घटना में अगले दिन सुबह कुछ लोगों ने उसके शव को कतरिया नदी में तैरता हुआ पाया. वहीं मृतक के परिजनों को इसकी जानकारी दी गई. इस घटना के बाद से ही पुलिस शव को निकालने में जुटी गई. वहीं पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. प्रवीण के मौत की खबर के बाद गांव सहित परिवार में कोहराम मच हुआ है.