ETV Bharat / state

दहेज मुक्त शादी करने के लिए सेहरा बांधे दूल्हा साइकिल से पहुंचा दुल्हन के घर

author img

By

Published : May 21, 2021, 10:44 PM IST

परिवार वालों से बिना सहमति लिए ही गौतम कुमार अपने घर उंचागांव से साइकिल निकालकर शादी करने के लिए सेहरा बांधकर अकेला ही वधू के घर पर पहुंच गया. रास्ते में साइकिल पर सवार दूल्हे को देख हर किसी का ध्यान बरबस खिंचता रहा.

wedding
दहेज मुक्त शादी

बांका: जिले के शंभूगंज में दहेज रूपी कुप्रथा को समाप्त करने के लिए दूल्‍हा ने नायाब तरीका ढूंढा. कोरोना काल में बिना दहेज व बारात के दूल्हा साइकिल पर सवार होकर लड़की के घर पहुंचा. लड़के की इस पहल को देखकर लड़की पक्ष के लोग दंग रह गए. बगैर वाहनों के काफिले के निकली बारात लोगों के लिए चर्चा का विषय बन गई.

यह भी पढ़ें- गया: लॉकडाउन में बारात निकालना पड़ा महंगा, दोनों समधी और बैंड वाले पहुंचे हवालात

शंभूगंज प्रखंड क्षेत्र के भरतशिला गांव के ब्रह्मदेव तांती की पुत्री कुमकुम कुमारी की शादी भागलपुर जिले के सुलतानगंज प्रखंड क्षेत्र के उंचागांव में अनिल तांती के पुत्र गौतम कुमार से तय होने का सिलसिला दो वर्ष से जारी था. दोनों की शादी में 2020 का कोरोना का पहला लहर बाधक बना फिर 2021 में शादी तय होने की चर्चा शुरू हुई तो फिर कोरोना की दूसरी लहर बाधक बन गई. इसके कारण दोनों की शादी की तैयारी पर कोरोना ने पानी फेर दिया.

Gaotam kumar and kumkum kumari
दूल्हा गौतम कुमार और दुल्हन कुमकुम कुमारी.

लिया था फिजूलखर्ची से दूर रहने का संकल्प
कोरोना काल में देश में फैली त्रासदी को देख गौतम कुमार और उसकी होने वाली पत्नी कुमकुम कुमारी का मन दुखी हो गया. ऐसे में अंदर ही अंदर गौतम कुमार व कुमकुम कुमारी ने बिना दहेज व बिना बारात के ही शादी करने की ठान ली. गौतम कुमार ने बिना दहेज, बारात, आधुनिक वाहनों पर अत्‍याधिक खर्च और दिखावे के फिजूलखर्ची से दूर ही रहने का संकल्प ले लिया. परिवार वालों से बिना सहमति लिए ही गौतम कुमार अपने घर उंचागांव से साइकिल निकालकर शादी करने के लिए सेहरा बांधकर अकेला ही वधू के घर पर पहुंच गया. रास्ते में साइकिल पर सवार दूल्हे को देख हर किसी का ध्यान बरबस खिंचता रहा.

ससुराल में दूल्हे का हुआ जमकर स्‍वागत
साइकिल से दूल्हा बनकर जब गौतम कुमार दुल्हन के दरवाजे पर पहुंचा तो वहां पर ससुराल वालों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. दूल्हे का जमकर स्वागत किया गया. ऐसी अनोखी बारात पहली बार ससुराल पहुंची थी. सास, ससुर और अन्य ससुराल पक्ष के लोगों के दिल में दूल्हे गौतम कुमार की अलग छाप पड़ी और पूरे उत्साह के साथ उसका स्वागत किया गया. शादी के बाद गौतम कुमार और उनकी पत्नी कुमकुम कुमारी ने बताया कि उनलोगों ने ऐसा छोटा सा प्रयास किया ताकि लोगों को इससे सीख मिल सके.

यह भी पढ़ें- मुंगेर में डीजे की धुन पर जमकर थिरके बाराती, ताक पर कोरोना गाइडलाइन

बांका: जिले के शंभूगंज में दहेज रूपी कुप्रथा को समाप्त करने के लिए दूल्‍हा ने नायाब तरीका ढूंढा. कोरोना काल में बिना दहेज व बारात के दूल्हा साइकिल पर सवार होकर लड़की के घर पहुंचा. लड़के की इस पहल को देखकर लड़की पक्ष के लोग दंग रह गए. बगैर वाहनों के काफिले के निकली बारात लोगों के लिए चर्चा का विषय बन गई.

यह भी पढ़ें- गया: लॉकडाउन में बारात निकालना पड़ा महंगा, दोनों समधी और बैंड वाले पहुंचे हवालात

शंभूगंज प्रखंड क्षेत्र के भरतशिला गांव के ब्रह्मदेव तांती की पुत्री कुमकुम कुमारी की शादी भागलपुर जिले के सुलतानगंज प्रखंड क्षेत्र के उंचागांव में अनिल तांती के पुत्र गौतम कुमार से तय होने का सिलसिला दो वर्ष से जारी था. दोनों की शादी में 2020 का कोरोना का पहला लहर बाधक बना फिर 2021 में शादी तय होने की चर्चा शुरू हुई तो फिर कोरोना की दूसरी लहर बाधक बन गई. इसके कारण दोनों की शादी की तैयारी पर कोरोना ने पानी फेर दिया.

Gaotam kumar and kumkum kumari
दूल्हा गौतम कुमार और दुल्हन कुमकुम कुमारी.

लिया था फिजूलखर्ची से दूर रहने का संकल्प
कोरोना काल में देश में फैली त्रासदी को देख गौतम कुमार और उसकी होने वाली पत्नी कुमकुम कुमारी का मन दुखी हो गया. ऐसे में अंदर ही अंदर गौतम कुमार व कुमकुम कुमारी ने बिना दहेज व बिना बारात के ही शादी करने की ठान ली. गौतम कुमार ने बिना दहेज, बारात, आधुनिक वाहनों पर अत्‍याधिक खर्च और दिखावे के फिजूलखर्ची से दूर ही रहने का संकल्प ले लिया. परिवार वालों से बिना सहमति लिए ही गौतम कुमार अपने घर उंचागांव से साइकिल निकालकर शादी करने के लिए सेहरा बांधकर अकेला ही वधू के घर पर पहुंच गया. रास्ते में साइकिल पर सवार दूल्हे को देख हर किसी का ध्यान बरबस खिंचता रहा.

ससुराल में दूल्हे का हुआ जमकर स्‍वागत
साइकिल से दूल्हा बनकर जब गौतम कुमार दुल्हन के दरवाजे पर पहुंचा तो वहां पर ससुराल वालों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. दूल्हे का जमकर स्वागत किया गया. ऐसी अनोखी बारात पहली बार ससुराल पहुंची थी. सास, ससुर और अन्य ससुराल पक्ष के लोगों के दिल में दूल्हे गौतम कुमार की अलग छाप पड़ी और पूरे उत्साह के साथ उसका स्वागत किया गया. शादी के बाद गौतम कुमार और उनकी पत्नी कुमकुम कुमारी ने बताया कि उनलोगों ने ऐसा छोटा सा प्रयास किया ताकि लोगों को इससे सीख मिल सके.

यह भी पढ़ें- मुंगेर में डीजे की धुन पर जमकर थिरके बाराती, ताक पर कोरोना गाइडलाइन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.