बांका: बिहार के बांका में मैट्रिक की परीक्षा देने जा रही छात्रा की सड़क दुर्घटना में मौत (Student Died in Road Accident) हो गई है. घटना बाराहाट थाना क्षेत्र की है, जहां भागलपुर-हंसडीहा मुख्य सड़क मार्ग पर महाराणा हाट के पास एक तेज रफ्तार ट्रक के चकमा देने से बाइक सवार असंतुलित हो गई और बाइक पर बैठी छात्रा गिर गई. जिसके बाद छात्रा ट्रक की चपेट में आ गई और बुरी तरह से जख्मी हो गई. जब तक छात्रा को अस्पताल ले जाया जाता, उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
पढ़ें-Begusarai: सड़क हादसे में छात्रा की मौत, पिता का रो-रोकर बुरा हाल
मैट्रिक की परीक्षा देने जा रही था छात्रा: घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छात्रा के शव को अपने कब्जे में ले लिया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाराहाट में रखवा दिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतका छात्रा की पहचान अमरपुर प्रखंड के बेला गांव के उमेश ठाकुर की 17 वर्षीय पुत्री सरस्वती कुमारी के रूप में हुई है. छात्रा सरस्वती कुमारी परीक्षा देने के लिए घर बेला से बौसी किसी परीचित के साथ बाइक पर सवार होकर जा रही थी. इसी दौरान यह घटना घटी.
छात्रा की पहचान करने में लगा वक्त: बताया जा रहा है कि दुर्घटना के समय छात्रा का एडमिट कार्ड उसके पास नहीं था, जिस वजह से उसकी पहचान करने में थोड़ा समय लग गया. वहीं मामले को लेकर बाराहाट थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि लाश को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया है. साथ ही घटना की जानकारी उसके परिजन को भी दे दी गई है. परिजनों के आने पर दिए गए आवेदन के अनुसार मामला दर्ज कर लिया जाएगा, जिसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.
"लाश को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया है. साथ ही घटना की जानकारी उसके परिजन को भी दे दी गई है. परिजनों के आने पर दिए गए आवेदन के अनुसार मामला दर्ज कर लिया जाएगा, जिसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी."-सतीश कुमार, थानाध्यक्ष, बाराहाट