बांका: बिहार के कटोरिया थाना (Katoria Police Station) क्षेत्र के अंतर्गत चाननडीह गांव के पास कुएं से एक 15 वर्षीय किशोरी का शव बरामद किया गया है. किशोरी मंगलवार शाम से लापता थी. इसे लेकर मृतका के पिता ने थाने में चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है. मृतका की पहचान राकेश सिंह की पुत्री लक्खी कुमारी के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ें: बांका न्यूज: करंट लगने से 12 वर्षीय बालक की हुई मौत, महिला रेफर
कुएं में तैरता मिला युवती का शव
बताया जा रहा है कि मंगलवार शाम करीब सात बजे ही राकेश सिंह की पुत्री लक्खी कुमारी घर से निकली थी. काफी देर बाद भी घर नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया.
बुधवार को किशोरी के पिता ने कटोरिया थाना में पुत्री की गुमशुदगी को लेकर थाना में आवेदन देकर बरामदगी की गुहार लगायी थी. जिसमें सअनि विपिन यादव ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर आस-पास खोजबीन भी की थी.
इधर, गुरुवार को स्थानीय लोगों ने कुएं में शव को तैरता देखा. कुंए में शव होने की सूचना पर आस-पास के सैंकड़ों लोग मौके पर जुटे. जहां शव की पहचान होते ही परिजनों में कोहराम मच गया. इसके बाद लोगों ने स्थानीय थाने को सूचना दी. घटना को लेकर ग्रामीणों के बीच तरह-तरह बातें हो रही हैं.
यह भी पढ़ें: Gopalganj News: शादी समारोह में पिस्टल लहराने वाले 'तमंचेबाज' निकले शातिर वाहन चोर
चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
घटना की सूचना मिलते ही कटोरिया थानाध्यक्ष नीरज तिवारी, सअनि विपिन यादव सदल बल मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया. मृतका के पिता राकेश सिंह के बयान पर स्व. भीम सिंह की पत्नी शाकंभरी देवी सहित चार लोगों पर पुत्री की हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी के मुताबिक, भूमि विवाद को लेकर सभी नामजद आरोपियों ने साजिश के तहत उसकी पुत्री की हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया.
कटोरिया थाना अध्यक्ष नीरज तिवारी ने बताया कि मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुट गई है. साथ ही मौत के पीछे का कारणों का भी पता लगाया जा रहा है.