ETV Bharat / state

बांका में वज्रपात से चार लोगों की मौत, मरने वालों में बच्चे-बुजुर्ग तक शामिल - thunderstorm in banka

बांका में अलग-अलग जगहों पर वज्रपात से चार लोगों की मौत हो गई. कुछ लोग बारिश से बचने की कोशिश कर रहे थे तो कुछ लोग घर को लौट रहे थे तभी ये हादसा हुआ. पढ़ें रिपोर्ट.

आसमानी कहर
आसमानी कहर
author img

By

Published : Jul 20, 2021, 12:48 PM IST

बांकाः बिहार के बांका जिले में वज्रपात (Lightening) की चपेट में आने से एक महिला सहित चार लोगों की मौत हो गई. वज्रपात से अमरपुर में दो, धोरैया में एक और पंजवारा में एक महिला की मौत हो गई है. सभी के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. बता दें कि जिले में सुबह से बारिश हो रही है. रह-रहकर ठनका भी गिर रहा है.

यह भी पढ़ें- मोतिहारी में वज्रपात का कहर, मां-बेटी समेत तीन की मौत, तीन जख्मी

जानकारी के अनुसार अमरपुर थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव में बारिश से बचने के लिए एक पेड़ के नीचे बुजुर्ग आनंदी मंडल एवं 12 वर्षीय सन्नी तांती छिपे हुए थे. इसी दौरान जोरदार आवाज के साथ वज्रपात हुआ. जिसकी चपेट में आकर दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पंजवारा थाना क्षेत्र के माराटीकर गांव के समीप बहियार में मुन्ना पासवान की पत्नी सुनीता देवी खेत में मूंग तोड़ रही थी. इसी दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई. उनकी भी मौत मौके पर ही हो गई.

इसी तरह धोरैया थाना क्षेत्र के झिकटा गांव निवासी अजय यादव का आठ वर्षीय पुत्र आशीष कुमार बहियार में मवेशी चरा रहा था. बारिश में घर वापस आने के दौरान वज्रपात की चपेट में आ गया. जिससे उसकी भी मौत मौके पर हो गई. मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

वज्रपात से हुई मौत के बाद संबंधित थाना को सूचना दी गई. सभी को पोस्टमॉर्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेजा गया है. साथ ही क्षेत्र के सीओ को भी सूचना दी गई है. ताकि आपदा के तहत मृतक के आश्रितों को मुआवजा मिल सके. इधर डुमरिया, माराटीकर एवं झिटका गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.

यह भी पढ़ें- बिहार में वज्रपात से 5 लोगों की मौत, 3 की हालत नाजुक

बांकाः बिहार के बांका जिले में वज्रपात (Lightening) की चपेट में आने से एक महिला सहित चार लोगों की मौत हो गई. वज्रपात से अमरपुर में दो, धोरैया में एक और पंजवारा में एक महिला की मौत हो गई है. सभी के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. बता दें कि जिले में सुबह से बारिश हो रही है. रह-रहकर ठनका भी गिर रहा है.

यह भी पढ़ें- मोतिहारी में वज्रपात का कहर, मां-बेटी समेत तीन की मौत, तीन जख्मी

जानकारी के अनुसार अमरपुर थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव में बारिश से बचने के लिए एक पेड़ के नीचे बुजुर्ग आनंदी मंडल एवं 12 वर्षीय सन्नी तांती छिपे हुए थे. इसी दौरान जोरदार आवाज के साथ वज्रपात हुआ. जिसकी चपेट में आकर दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पंजवारा थाना क्षेत्र के माराटीकर गांव के समीप बहियार में मुन्ना पासवान की पत्नी सुनीता देवी खेत में मूंग तोड़ रही थी. इसी दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई. उनकी भी मौत मौके पर ही हो गई.

इसी तरह धोरैया थाना क्षेत्र के झिकटा गांव निवासी अजय यादव का आठ वर्षीय पुत्र आशीष कुमार बहियार में मवेशी चरा रहा था. बारिश में घर वापस आने के दौरान वज्रपात की चपेट में आ गया. जिससे उसकी भी मौत मौके पर हो गई. मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

वज्रपात से हुई मौत के बाद संबंधित थाना को सूचना दी गई. सभी को पोस्टमॉर्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेजा गया है. साथ ही क्षेत्र के सीओ को भी सूचना दी गई है. ताकि आपदा के तहत मृतक के आश्रितों को मुआवजा मिल सके. इधर डुमरिया, माराटीकर एवं झिटका गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.

यह भी पढ़ें- बिहार में वज्रपात से 5 लोगों की मौत, 3 की हालत नाजुक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.