बांका: बिहार के बांका में पुलिस और एसएसबी ने चार नक्सली को गिरफ्तार किया (SSB Arrested Four Naxali In Banka) है. पुलिस ने फुल्लीडूमर थाना क्षेत्र के सैबईजोर गांव से चार नक्सली को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता पाई है. साथ ही मौके से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है. गिरफ्तार नक्सलियों में सेबईजोर गांव के सोना मरांडी का पुत्र संजय मरांडी, संजय मरांडी का पुत्र अनिल मरांडी, रामचंद्र मरांडी का पुत्र मिथलेश मरांडी और मुनेश्वर मरांडी शामिल हैं. अभियान में एसडीपीओ बेलहर प्रेमचंद्र सिंह, एसएसबी डी कंपनी के डिप्टी कमांडेंट आशुतोष कुमार पाण्डेय और असिस्टेंट कमांडेंट अंजन सरकार शामिल थे.
ये भी पढ़ें- नारायणपुर में तीन खूंखार नक्सली गिरफ्तार, IED ब्लास्ट में थे शामिल
चार नक्सली गिरफ्तार : मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार नक्सलियों में फुल्लीडूमर थानाध्यक्ष आलोक कुमार, बेलहर थानाध्यक्ष बिनोद कुमार, खेसर थानाध्यक्ष देवेन्द्र राय, एसएसबी जवान अमित कुमार, रौशन कुमार, लालदेव कुमार शामिल थे. इस सम्बन्ध में एसपी डॉ सत्यप्रकाश (SP Satyaprakash) ने कटोरिया थाना में प्रेस कॉंफ्रेंस किया. बरामद विस्फोटक में डेटोनेटर 5 पीस, करीब 5 किलो अमोनियम नाइट्रेट, 5 पीस पावर जेलेटीन रड, ब्रॉउन रंग का विस्फोटक बनाने में उपयोग होने वाला पदार्थ और चितकबरा रंग का 4 ट्राउजर शामिल है. एसपी ने बताया कि ये सभी पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया के सदस्य है.
'नक्सलियों का मुख्य क्षेत्र झारखंड से जुड़ा हुआ है, लेकिन बांका जिले में भी भय और दहशत का माहौल बनाने के उद्देश्य से संगठन का विस्तार किया जा रहा था. सैबईजोर के सरकारी स्कूल में मंगलवार को इस संगठन के लेटर पैड पर सभी शिक्षकों से प्रत्येक माह एक- एक हजार रुपया की लेवी मांगा गया था. संगठन विस्तार के लिए पैसे मांगने का धमकी भरा पत्र मिलने पर बुधवार को छापेमारी की गई. इस दौरान गिरफ्तार चारों को एक साथ गिरफ्तार कर लिया गया.' - डॉ सत्यप्रकाश, एसपी
गिरफ्तार नक्सली PLFI के सदस्य : बताया जा रहा है कि गिरफ्तार सभी नक्सली क्षेत्र में दहशत का माहौल कायम करने के लिए किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. जिले में इस संगठन से जुड़ा यह पहला मामला है. फिलहाल पुलिस मामले में पूरी तत्परता से कई जगहों पर अभियान चला रही है. इस अभियान में काफी संख्या में पुलिस एवं एसएसबी के जवान शामिल हैं. पुलिस और एसएसबी जवान नक्सलियों की गिरफ्तारी को बड़ी सफलता मान रही है.