बांका: शंभूगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत घोषपुर गांव में करमा पर्व पर डैम में स्नान करने गई चार लड़की की डूबने से मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारों शव को कब्जे में लेकर बांका सदर अस्पताल भेजा गया है. इस मामले सीओ ने बताया कि मृतक के परिजनों को आपदा के तहत चार-चार लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा.
70 लड़कियां गांव से बांध में गई थी स्नान करने
करमा पर्व पर नहाने गई 70 लड़कियां गांव से एक किलोमीटर दूर मंगिया बांध स्नान करने गई थी. मंगिया बांध में तेज बहाव और पानी की अधिक गहराई रहने की वजह से स्नान करने के दौरान लड़कियां तेज बहाव में बहने लगी. 55 लड़कियां तो सूझबूझ का परिचय देते हुए किसी तरह बांध के किनारे आ गई. जबकि, 15 लड़कियां बांध के गहराई में डूबने लगी तो लड़कियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया.
आसपास खेतों में काम कर रहे लोगों ने 11 की तो जान बचा ली, लेकिन अधिक गहराई में डूब जाने की वजह से चार लड़की को नहीं बचाया जा सके. जिससे उसकी मौत हो गई. मृतकों की पहचान नेहा कुमारी (12), ताप्ती कुमारी (14),नीलु कुमारी(12) और सविता कुमारी (10) के रूप में हुई है. इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. जबकि, ग्रामीणों में मातम छाया हुआ है.
मृतक के परिजन को आपदा के तहत मिलेगी राशि
घटना की जानकारी मिलते ही शंभूगंज थाना अध्यक्ष उमेश प्रसाद दल बल के साथ गांव पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया. इधर शंभुगंज के सीओ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि इस मृतक के परिजनों को आपदा के तहत चार-चार लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा. इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. कामतपुर पंचायत के मुखिया विशाखा देवी ने मृतक के परिजनों को कबीर अंत्येष्टि के तहत तीन-तीन हजार देने की घोषणा की.