ETV Bharat / state

बिहार में डबल इंजन की सरकार, अपराधियों का साम्राज्य हो गया है स्थापित- जयप्रकाश नारायण - Government of double engine

बांका में पूर्व सांसद सह आरजेडी नेता जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार चल रही है. सूबे में अपराध चरम पर पहुंच गया है. बिहार में कानून व्यवस्था का चारों चक्का ब्लास्ट कर गया है और अपराधियों का साम्राज्य स्थापित हो गया है. वहीं, केंद्र की सरकार को किसान विरोधी भी बताया है.

आरजेडी नेता जयप्रकाश नारायण यादव
आरजेडी नेता जयप्रकाश नारायण यादव
author img

By

Published : Mar 4, 2021, 12:01 AM IST

Updated : Mar 4, 2021, 6:30 AM IST

बांका: पूर्व सांसद सह आरजेडी नेता जयप्रकाश नारायण यादव चार दिनों की झारखंड प्रवास के बाद आज बांका पहुंचे. जहां उन्होंने जिला अतिथि गृह में प्रेस वार्ता को संबोधित किया. राजद नेता जयप्रकाश नारायण यादव ने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार चल रही है. सूबे में अपराध चरम पर पहुंच गया है. बिहार में कानून व्यवस्था का चारों चक्का ब्लास्ट कर गया है और अपराधियों का साम्राज्य स्थापित हो गया है. इस पर लगाम लगाने में सरकार पूरी तरह से विफल साबित हो रही है.

देखें रिपोर्ट

आरजेडी नेता नारायण यादव ने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों के साथ धोखा करने का काम किया है. ऑनलाइन धान खरीदारी भी अब बेमानी साबित होने लगी है. किसान धान बेचने के लिए भटक रहे हैं लेकिन बिचौलिया हावी रहने की वजह से किसानों को उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है. किसान लगातार धरने पर बैठे हुए हैं और केंद्र सरकार कुम्भकर्णी नींद में सोई हुई है. यहां तक कि सड़कों पर किल ठोक दिया गया. जब तक तीनों कानून वापस नहीं लिया जाएगा तो आंदोलन चालू रहेगा.

कोरोना जांच में भी फर्जीवाड़ा हुआ उजागर
पूर्व सांसद जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि बांका जिले में लघु उद्योग की अपार संभावनाएं हैं. जिसमें मुख्य रुप से रेशम, चांदी की मछली और बुनकरी शामिल है. लेकिन सरकार की राजनीति के चलते यहां उद्योग फलने फूलने के बजाय दम तोड़ती नजर आ रही है. पर्यटन के क्षेत्र में भी बांका में अपार संभावनाएं हैं लेकिन न तो जिला प्रशासन इस ओर ध्यान दे रही है और न ही सरकार इस पर कुछ कर रही है. चांदन पुल का लंबे अरसे से निर्माण नहीं हो पा रहा. जिसके चलते बांका का विकास अवरुद्ध हो गया है. पांच साल तक विपक्ष में रहने के बावजूद 80 से अधिक पुलों को स्वीकृत करवाया, जो अगले तीन वर्षों तक बनता रहेगा. कोरोना जांच में सरकार के फर्जीवाड़ा उजागर हुआ है. इसको लेकर विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव लगातार सरकार को आगाह करते रहे थे.

बिहार में चल रही है लीकेज सरकार
पूर्व सांसद जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि बिहार में तीन ऐसी संस्थाएं काम कर रही है जो कि सरकार संपोषित है. जिसमें मुख्य रुप से अपराध, बालू माफिया और शराब माफिया की संस्था है जो कि सरकार की छत्रछाया में लगातार बिहार में फल-फूल रहा है. बिहार में शराबबंदी पूरी तरह से फेल है. सरकार को इस पर बेहतर काम करने की जरूरत है. वर्तमान दौर की बात की जाए तो बिहार में लीकेज सरकार चल रही है. जहां सब लीक हो जाता है. वहीं, केंद्र की भाजपा सरकार निजीकरण पर जोर दे रही है. जिस प्रकार ईस्ट इंडिया कंपनी ने भारत को गुलाम बनाकर लंबे समय तक राज किया. उसी तरह बीजेपी की सरकार अडानी और अंबानी के हाथों में सौंप कर देश को गुलाम बनाने की साजिश रच रही है.

बांका: पूर्व सांसद सह आरजेडी नेता जयप्रकाश नारायण यादव चार दिनों की झारखंड प्रवास के बाद आज बांका पहुंचे. जहां उन्होंने जिला अतिथि गृह में प्रेस वार्ता को संबोधित किया. राजद नेता जयप्रकाश नारायण यादव ने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार चल रही है. सूबे में अपराध चरम पर पहुंच गया है. बिहार में कानून व्यवस्था का चारों चक्का ब्लास्ट कर गया है और अपराधियों का साम्राज्य स्थापित हो गया है. इस पर लगाम लगाने में सरकार पूरी तरह से विफल साबित हो रही है.

देखें रिपोर्ट

आरजेडी नेता नारायण यादव ने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों के साथ धोखा करने का काम किया है. ऑनलाइन धान खरीदारी भी अब बेमानी साबित होने लगी है. किसान धान बेचने के लिए भटक रहे हैं लेकिन बिचौलिया हावी रहने की वजह से किसानों को उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है. किसान लगातार धरने पर बैठे हुए हैं और केंद्र सरकार कुम्भकर्णी नींद में सोई हुई है. यहां तक कि सड़कों पर किल ठोक दिया गया. जब तक तीनों कानून वापस नहीं लिया जाएगा तो आंदोलन चालू रहेगा.

कोरोना जांच में भी फर्जीवाड़ा हुआ उजागर
पूर्व सांसद जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि बांका जिले में लघु उद्योग की अपार संभावनाएं हैं. जिसमें मुख्य रुप से रेशम, चांदी की मछली और बुनकरी शामिल है. लेकिन सरकार की राजनीति के चलते यहां उद्योग फलने फूलने के बजाय दम तोड़ती नजर आ रही है. पर्यटन के क्षेत्र में भी बांका में अपार संभावनाएं हैं लेकिन न तो जिला प्रशासन इस ओर ध्यान दे रही है और न ही सरकार इस पर कुछ कर रही है. चांदन पुल का लंबे अरसे से निर्माण नहीं हो पा रहा. जिसके चलते बांका का विकास अवरुद्ध हो गया है. पांच साल तक विपक्ष में रहने के बावजूद 80 से अधिक पुलों को स्वीकृत करवाया, जो अगले तीन वर्षों तक बनता रहेगा. कोरोना जांच में सरकार के फर्जीवाड़ा उजागर हुआ है. इसको लेकर विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव लगातार सरकार को आगाह करते रहे थे.

बिहार में चल रही है लीकेज सरकार
पूर्व सांसद जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि बिहार में तीन ऐसी संस्थाएं काम कर रही है जो कि सरकार संपोषित है. जिसमें मुख्य रुप से अपराध, बालू माफिया और शराब माफिया की संस्था है जो कि सरकार की छत्रछाया में लगातार बिहार में फल-फूल रहा है. बिहार में शराबबंदी पूरी तरह से फेल है. सरकार को इस पर बेहतर काम करने की जरूरत है. वर्तमान दौर की बात की जाए तो बिहार में लीकेज सरकार चल रही है. जहां सब लीक हो जाता है. वहीं, केंद्र की भाजपा सरकार निजीकरण पर जोर दे रही है. जिस प्रकार ईस्ट इंडिया कंपनी ने भारत को गुलाम बनाकर लंबे समय तक राज किया. उसी तरह बीजेपी की सरकार अडानी और अंबानी के हाथों में सौंप कर देश को गुलाम बनाने की साजिश रच रही है.

Last Updated : Mar 4, 2021, 6:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.