बांका: बिहार के बांका (Banka Crime News) में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी. दरअसल, विवाद बीते शुक्रवार से ही चल रहा था. जिसकी शिकायत थाने में की गयी. लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. जिसके बाद रविवार को दोनों पक्ष आपस में फिर से भिड़ गए. ये मामला चांदन प्रखंड के सिलजोरी पंचायत के धरवाटिल्हा गांव का है. जहां दस अर्धनिर्मित घर को जमीन विवाद में तोड़ दिया गया. उसी घर का कुछ लोग मरम्मत कर रहे थे. जिसके विरोध दूसरा पक्ष करने लगा.
यह भी पढ़ें: आरजेडी नेता की गुंडई: बीच सड़क पर डंडे से कर दी ड्राइवर की पिटाई, VIDEO वायरल
दो दर्जन लोग मारपीट में हुए घायल: रविवार को हुए मारपीट में करीब दो दर्जन लोग जख्मी हुए हैं. सभी का इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां गंभीर रूप से जख्मी आधा दर्जन लोगों को देवघर रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि दोनों पक्षो के बीच कई वर्षों से जमीनी विवाद चल रहा है. जिसका निदान अंचल कार्यालय ने नापी कराके कर दिया. उसी जमीन पर धरवाटिल्हा के कुछ लोगों ने अपना घर बना लिया. लेकिन पैलवा गांव के लोग इसका विरोध कर रहे थे.
यह भी पढ़ें: गोपालगंज में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, VIDEO वायरल
डेढ़ सौ लोगों ने की मकान में तोड़फोड़: पैलवा गांव के लोग जमीन को खाली कराने के लिए बराबर दवाब बना रहे थे. उसी क्रम में बीते शुक्रवार को करीब डेढ़ सौ की संख्या में लोगों ने अर्धनिर्मित मकान में तोड़फोड़ की. जिसके बाद पीड़ित पक्ष ने मामला थाने में दर्ज कराया. लेकिन पुलिस ने किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया. रविवार को धरवाटिल्हा गांव के पीड़ित लोग अपने मकान की मरम्मत कर रहे थे. इसी दौरान फिर से दूसरे पक्ष के लोगों ने कुल्हाड़ी और लाठी-डंडे से हमला कर दिया.
"दोनों पक्ष का आवेदन आना बाकी है. आवेदन आने के बाद मामला दर्ज कर लिया जाएगा. जमीन को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ है. मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी" - नसीम खान, थानाध्यक्ष
मारपीट में ये हुए गंभीर रूप से घायल: मारपीट में एक पक्ष से मोहन लाल दास, श्रीकांत दास, सिकंदर दास, दिनेश दास, मुसाफिर दास, सुरेश दास, बबलू दास, बलराम दास, सुरजी देवी, अनीता देवी, अर्जुन दास, झुमा देवी, और मुन्नी कुमारी जख्मी हुई है. जबकि दूसरे पक्ष से कांग्रेस मंडल, कटी मंडल, कामेश्वर मंडल, अयोध्या मंडल, मुसाफिर मंडल, कैलाश मंडल, ठाकुर मंडल, मालिक मंडल, और कोका मंडल जख्मी हुए हैं. इनमें से कुछ की हालत गंभीर बतायी जा रही है.