ETV Bharat / state

बांका: जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, बमबाजी में एक घायल - बांका में जमीन विवाद को लेकर मारपीट

बांका में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट और बमबाजी हुई है. इस घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया.

banka
बांका न्यूज
author img

By

Published : Jul 13, 2020, 6:30 PM IST

बांका: फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के भितिया पंचायत अंतर्गत कारीपहाड़ी गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट और बमबाजी की घटना हुई है. मारपीट और बमबाजी की घटना में साहब यादव नामक अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया.

जमीन विवाद को लेकर विवाद
ग्रामीणों ने इसकी सूचना फुल्लीडुमर थाना को दी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए बांका सदर अस्पताल पहुंचाया है. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया है. जानकरी के अनुसार कारीपहाड़ी में साहब यादव और उमेश मेहता के बीच लंबे अर्से से जमीन विवाद चल रहा था. इसी को लेकर दोनों में बहस हुई और मामला मारपीट से लेकर बमबाजी तक पहुंच गया.


लाठी-डंडे से मारपीट
घायल साहब यादव के बेटे रंजीत कुमार ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर पहले उमेश मेहता के साथ बहस हुई. उसके बाद उमेश मेहता सहित अन्य लोग मारपीट कर पत्थरबाजी करने लगे. उससे भी बात नहीं बनी, तो बम पटकने लगा. इससे भी बच गए, तो लाठी-डंडे से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया.

बेहतर इलाज के लिए रेफर
पुलिस के सहयोग से घायल को बांका सदर अस्पताल लाया गया. अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए उसे भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया गया. मारपीट को लेकर फुल्लीडुमर थाना में आवेदन दिया गया है.

फुल्लीडुमर थानाध्यक्ष सफदर आलम ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर मारपीट हुई है. जिसमें एक अधेड़ घायल हो गया है. घायल के परिजनों ने उमेश मेहता सहित उसके परिवारवालों के खिलाफ आवेदन दिया है. प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल उमेश मेहता सहित उसका परिवार घर से फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

बांका: फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के भितिया पंचायत अंतर्गत कारीपहाड़ी गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट और बमबाजी की घटना हुई है. मारपीट और बमबाजी की घटना में साहब यादव नामक अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया.

जमीन विवाद को लेकर विवाद
ग्रामीणों ने इसकी सूचना फुल्लीडुमर थाना को दी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए बांका सदर अस्पताल पहुंचाया है. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया है. जानकरी के अनुसार कारीपहाड़ी में साहब यादव और उमेश मेहता के बीच लंबे अर्से से जमीन विवाद चल रहा था. इसी को लेकर दोनों में बहस हुई और मामला मारपीट से लेकर बमबाजी तक पहुंच गया.


लाठी-डंडे से मारपीट
घायल साहब यादव के बेटे रंजीत कुमार ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर पहले उमेश मेहता के साथ बहस हुई. उसके बाद उमेश मेहता सहित अन्य लोग मारपीट कर पत्थरबाजी करने लगे. उससे भी बात नहीं बनी, तो बम पटकने लगा. इससे भी बच गए, तो लाठी-डंडे से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया.

बेहतर इलाज के लिए रेफर
पुलिस के सहयोग से घायल को बांका सदर अस्पताल लाया गया. अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए उसे भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया गया. मारपीट को लेकर फुल्लीडुमर थाना में आवेदन दिया गया है.

फुल्लीडुमर थानाध्यक्ष सफदर आलम ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर मारपीट हुई है. जिसमें एक अधेड़ घायल हो गया है. घायल के परिजनों ने उमेश मेहता सहित उसके परिवारवालों के खिलाफ आवेदन दिया है. प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल उमेश मेहता सहित उसका परिवार घर से फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.