बांका: जिले भर में शनिवार देर रात तक सभी प्रखंडों में दीपावली पर्व की धूम रही. बाजारों में दुकानदारों द्वारा दुकानों में माता लक्ष्मी की पूजा देर रात तक चलती रही. वहीं बच्चों और युवाओं में पटाखा फोड़ने का अलग ही उत्साह देखने को मिला.
कुछ जगहों पर लोगों ने प्रदूषण को देखते हुए बिना पटाखे की भी सादगी पूर्ण दिवाली मनाने का निर्णय लिया गया. लेकिन छोटे-छोटे बच्चों और कुछ युवाओं ने दीपावली मनाने का पुराना तरीका ही अपनाया. देर रात तक पटाखे फोड़े.
जिला प्रशासन द्वारा पटाखे की बिक्री पूर्ण प्रतिबंध लगा रखा था. किसी को भी पटाखे बिक्री का लाइसेंस निर्गत नहीं किया गया था. लेकिन जिले के सभी प्रखंडों में बड़ी संख्या में पटाखे की बिक्री हुई. चांदन, कटोरिया, बेलहर, धोरैया, बाराहाट, जयपुर प्रखंडों में भी देर रात तक पटाखे की आवाज गूंजती रही. वहीं, रात के 12 बजे सभी मंदिरों में मां काली की प्रतिमा स्थापित की गई.