बांकाः भागलपुर प्रक्षेत्र के डीआईजी सुजीत कुमार बुधवार को बांका पहुंचे. इस दौरान उनके साथ एसपी अरविंद कुमार गुप्ता भी मौजूद रहे. डीआईजी ने टाउन थाना में लंबित मामले, अपराधियों की गिरफ्तारी की स्थिति और लंबित वारंट निष्पादन जैसे जरूरी मामलों का निरीक्षण किया. तीन घंटे से अधिक समय तक रुक कर डीआईजी ने पुलिस अधिकारियों से लंबित मामले की जानकारी ली. साथ ही लंबित मामलों का अनुसंधान कर रहे अधिकारियों के साथ बैठक की.
डीआईजी ने लंबित मामलों के निष्पादन में दिलचस्पी नहीं दिखाने वाले अधिकारियों को फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द मामलों का निपटारा नहीं किया गया तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. सुजीत कुमार ने अभिलेखों के पंजीयन के लिए बेहतरीन संसाधन के निर्देश दिए.
टाउन थाने में 497 केस हैं लंबित
टाउन थाने में 497 से अधिक केस लंबित पाए जाने पर डीआईजी सुजीत कुमार ने नाराजगी जाहिर की. डीआईजी ने स्पष्ट लहजे में कहा कि लंबित कांडों का अनुसंधान कर रहे अधिकारी अपने कार्य प्रणाली में सुधार लाते हुए जल्द से जल्द इनका निष्पादन करें. ऐसा नहीं करने पर अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी. डीआईजी ने मालखाना समेत थाने की अन्य गतिविधियों की विस्तार पूर्वक जानकारी ली. उन्होंने मौजूदा थानेदार को लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन करने के साथ फरार अपराधियों की गिरफ्तारी स्टेशन डायरी 24 घंटे अपडेट रखने के लिए कहा.
अपराध पर अंकुश लगाने की दी नसीहत
डीआईजी सुजीत कुमार ने पुलिस पदाधिकारियों से कहा कि क्षेत्र में क्राइम किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी. अपराध पर नकेल कसने के लिए पुलिस सजग रहे और लगातार गश्ती अभियान चलाते रहे. साथ ही उन्होंने रात्रि गश्ती में कोई भी कोताही नहीं बरतने के निर्देश दिए.