बांका: भागलपुर रेंज के डीआईजी के तौर पर सुजीत कुमार ने पदभार ग्रहण किया. पदभार लेते ही वे एक्शन में नजर आए. सुजीत कुमार ने बांका पहुंचने के साथ ही वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की और जरूरी दिशा-निर्देश दिए.
डीआईजी सुजीत कुमार ने बताया कि अपराध की घटना को रोकने के लिए बांका के आंकड़ों को संग्रह कर देखना पड़ेगा कि कहां पर क्या हुआ है. उन्होंने कहा कि अवैध बालू खनन पर प्रभावी कार्रवाई की जाएगी. नए डीआईजी का स्वागत काफी भव्य तरीके से किया गया.
ये भी पढ़ें: बिहार में अपराधियों का बोलबाला, आम हो गई है हत्या और दुष्कर्म की घटनाएं- रघुवंश सिंह
9 जनवरी को सीएम आने वाले हैं बांका
बता दें कि आगामी 9 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बांका दौरा प्रस्तावित है. इसको लेकर भी डीआईजी ने निर्देश दिए और तैयारियों की जानकारी ली. डीआईजी सुजीत कुमार बांका पुलिस लाइन में करीब डेढ़ घंटे तक रुके. सीएम आगमन को लेकर की गई सुरक्षा के मद्देनजर उन्होंने चांदन डैम और आसपास के इलाके का भी जायजा लिया.