बांका: धोरैया बीडीओ अभिनव भारती के फेसबुक आईडी को साइबर अपराधियों ने हैक कर लिया है. इसके बाद बीडीओ के दोस्तों और रिश्तेदारों से पैसे की मांग करने लगा. बीडीओ ने रजौन सर्किल इंस्पेक्टर से इस मामले की शिकायत की है.
ये भी पढ़ें : महाशिवरात्रि के दिन सुबह से ही उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, मंदिरों में लगी भक्तों की लंबी कतार
फेसबुक आईडी को किया हैक
जिले में साइबर अपराध की घटनाएं बढ़ती जा रही है. इससे निपटना पुलिस के लिए नई चुनौती साबित हो रही है. ताजा मामला जिले के धोरैया प्रखंड का है. जहां साइबर अपराधियों ने बीडीओ अभिनव भारती का फेसबुक एकाउंट को हैक कर उनके रिश्तेदारों और दोस्तों से पैसे की मांग कर रहा है. बीडीओ ने इसकी जानकारी रजौन अंचल के इंस्पेक्टर राजेश कुमार को दी है.
इसे भी पढ़ें : भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग, जिनके दर्शन से नष्ट होते हैं सभी संकट और पाप
रिश्तेदारों और दोस्तों से पैसे की मांग
बीडीओ अभिनव भारती ने फेसबुक के माध्यम से ही लोगों से किसी प्रकार की धनराशि नहीं देने की अपील की है. बीडीओ ने बताया कि फेसबुक दोस्तों रिश्तेदारों ने बारी बारी से फोन कर बताया कि आपके फेसबुक से मैसेज मिला है कि पैसे की जरूरत है. यह सुनकर वो अवाक हो गये और प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्णय लिया. वहीं फेसबुक मित्रों ने यह भी कहा कि बीडीओ की ओर से कभी भी आर्थिक सहयोग की मांग नहीं की गयी है. इस कारण निजी मोबाइल से संपर्क कर फेसबुक अकाउंट हैक होने की जानकारी दी.
ये भी भी पढ़ें: आगरा सड़क दुर्घटना में बिहार के 8 लोगों की मौत
रजौन पुलिस मामले की छानबीन में जुटी
रजौन के सर्किल इंस्पेक्टर इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि साइबर ठगों ने बीडीओ के फेसबुक दोस्त दीपक सिंह से पांच हजार रुपये ट्रांसफर करवाने को कहा है. पांच हजार देने के लिए 8433368457 नंबर पर बात करने को कहा. इसी तरह बीडीओ के कई दोस्तों से पैसे की मांग की गई है. इंस्पेक्टर ने बताया कि लोगों को साइबर अपराधियाें से सतर्क रहने की जरूरत है. साथ ही अपरिचित लोगों का फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट नहीं करने की बात कही है. साइबर अपराधी आईडी को क्लोन कर रहे हैं. इससे बचने के लिए अपने आईडी को लॉक कर रखें. फेसबुक, वाट्सएप मैसेंजर पर पैसे की मांग करे तो बिना कंफर्म हुए राशि ना भेजें.