ETV Bharat / state

बांका:प्रत्याशियों के दायर हलफनामे संपत्ति का ब्यौरा, पढ़ें किससे पास है कितना पैसा

राजस्व मंत्री रामनारायण मंडल को विरासत में 15 लाख की संपत्ति मिली है, जबकि राजस्व मंत्री एवं उनकी पत्नी ने अपने दम पर 30-30 लाख की संपत्ति खड़ी की है. निवर्तमान मंत्री पर विधानसभा के 2 लाख 45 हजार 847 बकाया है, जबकि इनकी पत्नी पर 2 लाख 45 हजार 847 का ऋण है.

बांका
बांका
author img

By

Published : Oct 10, 2020, 9:54 PM IST

बांका: जिले के पांच विधानसभा सीटों से चुनाव में राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों की झोली भरी है. अधिकांश राजनीतिक दल के पास चल अचल संपत्ति की कमी नहीं है. बांका से नामांकन करने वाले भाजपा के निवर्तमान मंत्री रामनारायण मंडल के पास एक लाख व पत्नी के पास 80 हजार नगद है. उनके बैंक खाते में 73 लाख 6 हजार 211 और पत्नी के खाते में 34 लाख 49 हजार 308 जमा है. इन्हें विरासत में 15 लाख की संपत्ति मिली है, जबकि दंपति ने 30-30 लाख की संपत्ति खड़ी की है. निवर्तमान मंत्री पर विधानसभा के 2 लाख 45 हजार 847 बकाया है, जबकि इनकी पत्नी पर 2 लाख 45 हजार 847 का ऋण है. निवर्तमान मंत्री पर 1989 में सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

banka
मंत्री रामनारायण मंडल

हथियारों के शौकीन हैं राजद प्रत्याशी
बांका विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन के राजद प्रत्याशी सह पूर्व पर्यटन मंत्री डॉ. जावेद इकबाल अंसारी की बात की जाए तो उनके पास 9 लाख 97 हजार 343 रुपए हैं, जबकि उनकी पत्नी के पास 3 लाख 29 हजार 793 रुपए हैं. नगदी की बात की जाए तो राजद प्रत्याशी के पास 48 हजार और उनकी पत्नी के पास 30 हजार है. राजद प्रत्याशी 20 लाख 87 हजार 283 रुपए और उनकी पत्नी के पास 33 लाख 57 हजार 708 रुपए की चल अचल संपत्ति है. राजद प्रत्याशी डॉ. जावेद इकबाल अंसारी हथियारों के भी शौकीन हैं. उनके पास एक लाइसेंसी रायफल और एक रिवाल्वर भी है.

banka
राजद प्रत्याशी डॉ. जावेद इकबाल अंसारी

करोड़पति हैं रालोसपा के प्रत्याशी
बांका विधानसभा क्षेत्र से रालोसपा के प्रत्याशी कौशल कुमार सिंह करोड़पति हैं. इनका झारखंड के जमशेदपुर में रियल स्टेट का धंधा है. रालोसपा प्रत्याशी के पास 2 करोड़ 12 लाख 5 हजार 707 रुपए एवं उनकी पत्नी के पास 26 लाख 73 हजार 547 रुपये है. नगद के तौर पर रालोसपा प्रत्याशी के पास 40 हजार और उनकी पत्नी के पास 30 हजार है. रालोसपा प्रत्याशी के पास 1 करोड़ 19 लाख 39 हजार एवं पत्नी के पास 1 करोड़ 15 लाख रुपए की चल अचल संपत्ति है. रालोसपा प्रत्याशी पर 1 करोड़ 96 लाख 4 हजार 815 रुपए एवं पत्नी के ऊपर 4 लाख 19 हजार 623 रुपए का ऋण है. रालोसपा प्रत्याशी कौशल कुमार सिंह पर बांका में आचार संहिता उल्लंघन के साथ झारखंड के धनबाद में धोखाधड़ी का मामला भी दर्ज है.

banka
रालोसपा प्रत्याशी कौशल कुमार सिंह

यानी बाका विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे बड़े पार्टियों के प्रत्याशियों में किसी के पास लाखों की संपत्ति है तो किसी के पास करोड़ों की संपत्ति.

बांका: जिले के पांच विधानसभा सीटों से चुनाव में राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों की झोली भरी है. अधिकांश राजनीतिक दल के पास चल अचल संपत्ति की कमी नहीं है. बांका से नामांकन करने वाले भाजपा के निवर्तमान मंत्री रामनारायण मंडल के पास एक लाख व पत्नी के पास 80 हजार नगद है. उनके बैंक खाते में 73 लाख 6 हजार 211 और पत्नी के खाते में 34 लाख 49 हजार 308 जमा है. इन्हें विरासत में 15 लाख की संपत्ति मिली है, जबकि दंपति ने 30-30 लाख की संपत्ति खड़ी की है. निवर्तमान मंत्री पर विधानसभा के 2 लाख 45 हजार 847 बकाया है, जबकि इनकी पत्नी पर 2 लाख 45 हजार 847 का ऋण है. निवर्तमान मंत्री पर 1989 में सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

banka
मंत्री रामनारायण मंडल

हथियारों के शौकीन हैं राजद प्रत्याशी
बांका विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन के राजद प्रत्याशी सह पूर्व पर्यटन मंत्री डॉ. जावेद इकबाल अंसारी की बात की जाए तो उनके पास 9 लाख 97 हजार 343 रुपए हैं, जबकि उनकी पत्नी के पास 3 लाख 29 हजार 793 रुपए हैं. नगदी की बात की जाए तो राजद प्रत्याशी के पास 48 हजार और उनकी पत्नी के पास 30 हजार है. राजद प्रत्याशी 20 लाख 87 हजार 283 रुपए और उनकी पत्नी के पास 33 लाख 57 हजार 708 रुपए की चल अचल संपत्ति है. राजद प्रत्याशी डॉ. जावेद इकबाल अंसारी हथियारों के भी शौकीन हैं. उनके पास एक लाइसेंसी रायफल और एक रिवाल्वर भी है.

banka
राजद प्रत्याशी डॉ. जावेद इकबाल अंसारी

करोड़पति हैं रालोसपा के प्रत्याशी
बांका विधानसभा क्षेत्र से रालोसपा के प्रत्याशी कौशल कुमार सिंह करोड़पति हैं. इनका झारखंड के जमशेदपुर में रियल स्टेट का धंधा है. रालोसपा प्रत्याशी के पास 2 करोड़ 12 लाख 5 हजार 707 रुपए एवं उनकी पत्नी के पास 26 लाख 73 हजार 547 रुपये है. नगद के तौर पर रालोसपा प्रत्याशी के पास 40 हजार और उनकी पत्नी के पास 30 हजार है. रालोसपा प्रत्याशी के पास 1 करोड़ 19 लाख 39 हजार एवं पत्नी के पास 1 करोड़ 15 लाख रुपए की चल अचल संपत्ति है. रालोसपा प्रत्याशी पर 1 करोड़ 96 लाख 4 हजार 815 रुपए एवं पत्नी के ऊपर 4 लाख 19 हजार 623 रुपए का ऋण है. रालोसपा प्रत्याशी कौशल कुमार सिंह पर बांका में आचार संहिता उल्लंघन के साथ झारखंड के धनबाद में धोखाधड़ी का मामला भी दर्ज है.

banka
रालोसपा प्रत्याशी कौशल कुमार सिंह

यानी बाका विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे बड़े पार्टियों के प्रत्याशियों में किसी के पास लाखों की संपत्ति है तो किसी के पास करोड़ों की संपत्ति.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.