ETV Bharat / state

कोरोना से संक्रमित रिटायर्ड हेल्थ वर्कर की मौत, कोविड केयर सेंटर में कराया गया था भर्ती - कोरोना गाइड लाइन

डीएस डॉ राजकुमार चौधरी ने बताया कि बुधवार की सुबह रिटायर्ड स्वास्थ्य कर्मचारी को इलाज के लिए कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया था. चिकित्सकों ने उन्हें बचाने की हर संभव कोशिश की, लेकिन वे कोरोना से जंग हार गए.

banka
banka
author img

By

Published : Dec 30, 2020, 4:26 PM IST

बांका: जिले के कोविड केयर सेंटर में कोरोना से संक्रमित रिटायर्ड स्वास्थ्य कर्मचारी की बुधवार को मौत हो गई है. जांच के दौरान उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. मंगलवार की रात तबीयत बिगड़ने की वजह से रिटायर्ड स्वास्थ्य कर्मचारी को कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

कुष्ठ नियंत्रण कार्यक्रम में थे कार्यरत
मृतक की पहचान 60 वर्षीय रिटायर्ड स्वास्थ्य कर्मी रामनरेश प्रसाद के रूप में की गई है. वह बांका स्वास्थ्य विभाग की ओर से संचालित कुष्ठ नियंत्रण कार्यक्रम में कार्यरत थे और एक साल पहले ही रिटायर्ड हुए थे. सदर अस्पताल के डीएस डॉ. राजकुमार चौधरी ने रिटायर्ड चिकित्सा कर्मी की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि 27 दिसंबर को रिटायर्ड स्वास्थ्य कर्मी का सैंपल लिया गया था और जांच के लिए आईजीएमएस पटना भेजा गया था.

कोरोना गाइड लाइन के तहत किया जाएगा अंतिम संस्कार
डीएस डॉ राजकुमार चौधरी ने बताया कि बुधवार की सुबह रिटायर्ड स्वास्थ्य कर्मचारी को इलाज के लिए कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया था. चिकित्सकों ने उन्हें बचाने की हर संभव कोशिश की, लेकिन वे कोरोना से जंग हार गए. उन्होंने बताया कि कोरोना गाइड लाइन के तहत ही रिटायर्ड स्वास्थ्य कर्मचारी के शव का अंतिम संस्कार करवाया जाएगा.

अब तक 20 लोगों की हो चुकी है मौत
सदर अस्पताल प्रबंधक अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना की वजह से बांका जिले में अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है. वर्तमान में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 90 है. इसमें से ज्यादातर मरीज होम आइसोलेशन में हैं. स्वास्थ विभाग मरीजों के हालात पर नजर बनाए हुए हैं. रिटायर्ड स्वास्थ्य कर्मी की कोरोना संक्रमण से मौत के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया.

बांका: जिले के कोविड केयर सेंटर में कोरोना से संक्रमित रिटायर्ड स्वास्थ्य कर्मचारी की बुधवार को मौत हो गई है. जांच के दौरान उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. मंगलवार की रात तबीयत बिगड़ने की वजह से रिटायर्ड स्वास्थ्य कर्मचारी को कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

कुष्ठ नियंत्रण कार्यक्रम में थे कार्यरत
मृतक की पहचान 60 वर्षीय रिटायर्ड स्वास्थ्य कर्मी रामनरेश प्रसाद के रूप में की गई है. वह बांका स्वास्थ्य विभाग की ओर से संचालित कुष्ठ नियंत्रण कार्यक्रम में कार्यरत थे और एक साल पहले ही रिटायर्ड हुए थे. सदर अस्पताल के डीएस डॉ. राजकुमार चौधरी ने रिटायर्ड चिकित्सा कर्मी की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि 27 दिसंबर को रिटायर्ड स्वास्थ्य कर्मी का सैंपल लिया गया था और जांच के लिए आईजीएमएस पटना भेजा गया था.

कोरोना गाइड लाइन के तहत किया जाएगा अंतिम संस्कार
डीएस डॉ राजकुमार चौधरी ने बताया कि बुधवार की सुबह रिटायर्ड स्वास्थ्य कर्मचारी को इलाज के लिए कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया था. चिकित्सकों ने उन्हें बचाने की हर संभव कोशिश की, लेकिन वे कोरोना से जंग हार गए. उन्होंने बताया कि कोरोना गाइड लाइन के तहत ही रिटायर्ड स्वास्थ्य कर्मचारी के शव का अंतिम संस्कार करवाया जाएगा.

अब तक 20 लोगों की हो चुकी है मौत
सदर अस्पताल प्रबंधक अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना की वजह से बांका जिले में अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है. वर्तमान में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 90 है. इसमें से ज्यादातर मरीज होम आइसोलेशन में हैं. स्वास्थ विभाग मरीजों के हालात पर नजर बनाए हुए हैं. रिटायर्ड स्वास्थ्य कर्मी की कोरोना संक्रमण से मौत के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.