ETV Bharat / state

बांका: बगीचे में मिला अधेड़ का शव, जांच में जुटी पुलिस

अमरपुर थाना क्षेत्र में एक अधेड़ का शव बरामद हुआ है. मृतक की पहचान किशोरी चौधरी के रूप में हुई. इधर, मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

अधेड़ का शव बरामद
अधेड़ का शव बरामद
author img

By

Published : Apr 7, 2020, 3:43 PM IST

बांका: लॉकडाउन के बावजूद जिले में आपराधिक मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र स्थित महोता गांव का है. यहां गांव के पास के बगीचे से एक अधेड़ का शव बरामद हुआ. मृतक की पहचान किशोरी चौधरी के रूप में हुई. बताया जा रहा है कि किशोरी चौधरी सोमवार की शाम गांव के ही डेयरी फार्म दूध जमा करने गया था. जिसके बाद वे वापस नहीं लौटा. मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने किशोरी चौधरी के शव को बगीचे में देखा. इसके बाद गांव के लोगों ने मामले की जानकारी परिजनों के साथ-साथ अमरपुर पुलिस को दी.

बगीचे से बरामद हुआ शव
मृतक के भाई दिनेश चौधरी ने बताया कि किशोरी चौधरी दूध का कारोबार करता था. रोजाना की तरह वह गांव के पास स्थित पप्पू नामक युवक के यहां डेयरी फॉर्म पर सोमवार की शाम लगभग सात बजे दूध जमा करने गया था. दूध जमा करने के बाद वह देर रात तक वापस नहीं आया. ग्रामीणों ने मंगलवार की सुबह सूचना दी कि किशोरी चौधरी का शव गांव के ही कंपनी शर्मा के बगीचे में पड़ा हुआ है. जिसके बाद उन्हें इस मामले की जानकारी मिली. इसकी सूचना अमरपुर थाने को भी दी गई. मृतक के भाई ने बताया कि किसी ने उसके भाई की हत्या कर शव को बगीचे में फेंक दिया है. उन्होंने हत्या में शामिल लोगों की गिरफ्तारी की मांग की.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

डॉग स्क्वायड की ली जा रही है मदद
मामला संज्ञान में आने के बाद अमरपुर थानाध्यक्ष कुमार सन्नी ने बताया कि हत्या के पीछे का कारणों का पता लगाया जा रहा है. हत्या में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए डॉग स्क्वायड की मदद ली जा रही है. ग्रामीणों और परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा जा रहा है. थानाध्यक्ष कुमार सन्नी ने बताया कि परिजनों से प्राप्त आवेदन के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की भी कार्रवाई की जा रही है.

बांका: लॉकडाउन के बावजूद जिले में आपराधिक मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र स्थित महोता गांव का है. यहां गांव के पास के बगीचे से एक अधेड़ का शव बरामद हुआ. मृतक की पहचान किशोरी चौधरी के रूप में हुई. बताया जा रहा है कि किशोरी चौधरी सोमवार की शाम गांव के ही डेयरी फार्म दूध जमा करने गया था. जिसके बाद वे वापस नहीं लौटा. मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने किशोरी चौधरी के शव को बगीचे में देखा. इसके बाद गांव के लोगों ने मामले की जानकारी परिजनों के साथ-साथ अमरपुर पुलिस को दी.

बगीचे से बरामद हुआ शव
मृतक के भाई दिनेश चौधरी ने बताया कि किशोरी चौधरी दूध का कारोबार करता था. रोजाना की तरह वह गांव के पास स्थित पप्पू नामक युवक के यहां डेयरी फॉर्म पर सोमवार की शाम लगभग सात बजे दूध जमा करने गया था. दूध जमा करने के बाद वह देर रात तक वापस नहीं आया. ग्रामीणों ने मंगलवार की सुबह सूचना दी कि किशोरी चौधरी का शव गांव के ही कंपनी शर्मा के बगीचे में पड़ा हुआ है. जिसके बाद उन्हें इस मामले की जानकारी मिली. इसकी सूचना अमरपुर थाने को भी दी गई. मृतक के भाई ने बताया कि किसी ने उसके भाई की हत्या कर शव को बगीचे में फेंक दिया है. उन्होंने हत्या में शामिल लोगों की गिरफ्तारी की मांग की.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

डॉग स्क्वायड की ली जा रही है मदद
मामला संज्ञान में आने के बाद अमरपुर थानाध्यक्ष कुमार सन्नी ने बताया कि हत्या के पीछे का कारणों का पता लगाया जा रहा है. हत्या में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए डॉग स्क्वायड की मदद ली जा रही है. ग्रामीणों और परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा जा रहा है. थानाध्यक्ष कुमार सन्नी ने बताया कि परिजनों से प्राप्त आवेदन के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की भी कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.