ETV Bharat / state

बांका: पेड़ से लटका मिला शव, पत्नी से विवाद के बाद पिछले 3 दिन से था लापता - पति पत्नी के बीच विवाद

पति-पत्नी के बीच हुए आपसी विवाद में युवक घर छोड़कर चला गया था. 3 दिनों बाद उसका शव पेड़ से लटका हुआ पाया गया. घटना के बाद परिजनों में मातम पसरा हुआ है.

बांका
बांका
author img

By

Published : Sep 27, 2020, 10:32 PM IST

बांका(टाउन थाना): जिले के टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत कारीपाथर गांव के पास एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला. बताया जाता है कि युवक का उसकी पत्नी से विवाद हुआ था, जिसके बाद वह बीते बुधवार से घर से गायब था. शनिवार को उसका शव पेड़ से लटका बरामद हुआ है. मामले को लेकर टाउन थाना में यूडी केस दर्ज किया गया है.

मृत युवक की पहचान कारीपाथर गांव निवासी जागो राय के 35 वर्षीय पुत्र हीरालाल राय के रूप में हुई है. परिजनों की मानें तो पति-पत्नी के बीच हुए विवाद के बाद वह घर लौटकर नहीं आया. पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

पति-पत्नी के बीच हुआ था विवाद
घटना के बारे में मृत युवक के पिता जागो राय ने बताया कि बुधवार को पत्नी सुमित्रा देवी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. गुस्से में आकर हीरालाल घर से निकल गया. देर रात तक घर नहीं लौटने पर काफी खोजबीन की गई. लेकिन कुछ भी पता नहीं चल सका. गुरुवार और शुक्रवार को भी सगे सगे-संबंधियों से भी पूछताछ की गई. लेकिन कहीं पता नहीं चल सका. शनिवार की दोपहर को गांव से कुछ दूरी पर ग्रामीणों ने पेड़ से लटका शव देखा और इसकी जानकारी गांव आकर दी. घटनास्थल पर पहुंच कर देखा तो हीरालाल का शव पेड़ से लटका हुआ था. इसकी जानकारी टाउन थाना को भी दी गई.

दर्ज किया गया यूडी केस
मामले पर टाउन थाना अध्यक्ष सुशील कुमार राव ने बताया कि समुखिया के पास कारीपाथर के पास पेड़ से लटका युवक का शव मिलने की सूचना मिली. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को ग्रामीणों की मदद से नीचे उतरवाया. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया गया. मृतक के पिता से पूछताछ के दौरान मिले बयान के आधार पर यूडी केस दर्ज कर लिया गया है.

बांका(टाउन थाना): जिले के टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत कारीपाथर गांव के पास एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला. बताया जाता है कि युवक का उसकी पत्नी से विवाद हुआ था, जिसके बाद वह बीते बुधवार से घर से गायब था. शनिवार को उसका शव पेड़ से लटका बरामद हुआ है. मामले को लेकर टाउन थाना में यूडी केस दर्ज किया गया है.

मृत युवक की पहचान कारीपाथर गांव निवासी जागो राय के 35 वर्षीय पुत्र हीरालाल राय के रूप में हुई है. परिजनों की मानें तो पति-पत्नी के बीच हुए विवाद के बाद वह घर लौटकर नहीं आया. पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

पति-पत्नी के बीच हुआ था विवाद
घटना के बारे में मृत युवक के पिता जागो राय ने बताया कि बुधवार को पत्नी सुमित्रा देवी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. गुस्से में आकर हीरालाल घर से निकल गया. देर रात तक घर नहीं लौटने पर काफी खोजबीन की गई. लेकिन कुछ भी पता नहीं चल सका. गुरुवार और शुक्रवार को भी सगे सगे-संबंधियों से भी पूछताछ की गई. लेकिन कहीं पता नहीं चल सका. शनिवार की दोपहर को गांव से कुछ दूरी पर ग्रामीणों ने पेड़ से लटका शव देखा और इसकी जानकारी गांव आकर दी. घटनास्थल पर पहुंच कर देखा तो हीरालाल का शव पेड़ से लटका हुआ था. इसकी जानकारी टाउन थाना को भी दी गई.

दर्ज किया गया यूडी केस
मामले पर टाउन थाना अध्यक्ष सुशील कुमार राव ने बताया कि समुखिया के पास कारीपाथर के पास पेड़ से लटका युवक का शव मिलने की सूचना मिली. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को ग्रामीणों की मदद से नीचे उतरवाया. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया गया. मृतक के पिता से पूछताछ के दौरान मिले बयान के आधार पर यूडी केस दर्ज कर लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.