बांका: जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. गुरुवार को बदमाशों ने दिनदहाड़े एक सीएससी संचालक को गोली मार दी. उसके बाद अपराधी 5 लाख 40 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए. इलाज के दौरान सीएससी संचालक की मौत हो गई. वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
मामला जिले के रजोंन थाना अंतर्गत सिंहनान क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि इलाहाबाद बैंक से ग्राहक सेवा केंद्र संचालक चितरंजन कुमार सिंह पांच लाख 40 हजार रुपये निकालकर जा रहा था. इस दौरान बाइक सवार तीन अपराधी पैसों से भरा बैग लूटने के कोशिश करने लगे. सफल नहीं होने पर अपराधियों ने उसे तीन गोली मार दी.
'पहले भी हो चुकी है लूट की घटना'
अपराधी गोली मार कर पैसा लेकर फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने चितरंजन कुमार को अस्पताल में भर्ती कराया. वहां, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने बताया कि पहले भी अपराधियों ने चितरंजन से पैसा लूट कर फरार हो गए थे. इसकी थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी.
पुलिस जांच में जुटी
मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली है.