ETV Bharat / state

बांका: CSP संचालक को गोली मारकर 5 लाख 40 हजार रुपये लूटे, इलाज के दौरान मौत - robbery in Banka

इलाहाबाद बैंक से ग्राहक सेवा केंद्र संचालक चितरंजन कुमार सिंह पांच लाख 40 हजार रुपये निकाल कर जा रहा था. इस दौरान अपराधियों ने उसे गोली मार पैसा लूट कर फरार हो गए.

बांका
author img

By

Published : Oct 3, 2019, 9:51 PM IST

बांका: जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. गुरुवार को बदमाशों ने दिनदहाड़े एक सीएससी संचालक को गोली मार दी. उसके बाद अपराधी 5 लाख 40 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए. इलाज के दौरान सीएससी संचालक की मौत हो गई. वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

मामला जिले के रजोंन थाना अंतर्गत सिंहनान क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि इलाहाबाद बैंक से ग्राहक सेवा केंद्र संचालक चितरंजन कुमार सिंह पांच लाख 40 हजार रुपये निकालकर जा रहा था. इस दौरान बाइक सवार तीन अपराधी पैसों से भरा बैग लूटने के कोशिश करने लगे. सफल नहीं होने पर अपराधियों ने उसे तीन गोली मार दी.

अस्पताल ले जा परिजन

'पहले भी हो चुकी है लूट की घटना'
अपराधी गोली मार कर पैसा लेकर फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने चितरंजन कुमार को अस्पताल में भर्ती कराया. वहां, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने बताया कि पहले भी अपराधियों ने चितरंजन से पैसा लूट कर फरार हो गए थे. इसकी थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी.

पुलिस जांच में जुटी
मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली है.

बांका: जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. गुरुवार को बदमाशों ने दिनदहाड़े एक सीएससी संचालक को गोली मार दी. उसके बाद अपराधी 5 लाख 40 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए. इलाज के दौरान सीएससी संचालक की मौत हो गई. वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

मामला जिले के रजोंन थाना अंतर्गत सिंहनान क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि इलाहाबाद बैंक से ग्राहक सेवा केंद्र संचालक चितरंजन कुमार सिंह पांच लाख 40 हजार रुपये निकालकर जा रहा था. इस दौरान बाइक सवार तीन अपराधी पैसों से भरा बैग लूटने के कोशिश करने लगे. सफल नहीं होने पर अपराधियों ने उसे तीन गोली मार दी.

अस्पताल ले जा परिजन

'पहले भी हो चुकी है लूट की घटना'
अपराधी गोली मार कर पैसा लेकर फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने चितरंजन कुमार को अस्पताल में भर्ती कराया. वहां, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने बताया कि पहले भी अपराधियों ने चितरंजन से पैसा लूट कर फरार हो गए थे. इसकी थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी.

पुलिस जांच में जुटी
मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली है.

Intro:बांका जिले के रजोंन थाना अंतर्गत दिन दहाड़े सीएससी संचालक की गोली मार कर हत्या करने के साथ 5 लाख 40 हजार की लूट
Body:बांका जिले के रजोंन थाना के सिंहनान इलाहाबाद बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक चितरंजन कुमार सिंह रजौन इलाहाबाद बैंक से पांच लाख 40 हजार रुपये निकासी कर अपना केंद्र करीब तीन बजे अपने बाइक से अपने एक साथी जितेंद्र कुमार चौधरी के साथ जा रहा था। उसी समय खैरा मोड़ औऱ राजावर मोड़ के बीच तीन मोटर साइकिल सवार लुटेरों ने संचालक से बैग छीन कर भागने का प्रयास किया। राशि लूट के भय से ग्राहक सेवा केंद्र के चितरंजन सिंह के साथ बाइक पर पीछे बैठे गांव के ही जितेंद्र कुमार चौधरी दोनों बाइक सड़क किनारे लगाकर भागने का प्रयास करने लगे। इसी बीच तीनों बाइक लुटेरों ने छीना झपटी के क्रम में चितरंजन सिंह के सीने में दो तीन गोली मारते हुए बाइक पर बैठकर तीनों फरार हो गए। घटना की सूचना पर जख्मी को अस्पताल लाया गया। चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मोहम्मद शाह कलीम अहमद ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृत घोषित करते ही अस्पताल में कोहराम मच गया मृतक की मां निर्मला देवी, पिता सुरेश प्रसाद सिंह, अनुजा आशीष कुमार अस्पताल परिसर में ही दहाड़ मार कर रोने बिलखने लगे। मालूम हो इसके पूर्व चितरंजन कुमार सिंह का बैंक से राशि निकासी कर गांव जाने के क्रम में 24 जून को भी दो लाख रुपये लूट कर बाइक लुटेरे भाग गया था। थाना में मामला भी मृतक ने दर्ज कराई थी।रजौन इलाहाबाद बैंक प्रबंधक राकेश कुमार यादव ने भी बैंक से गुरुवार को पांच लाख 40 हजार रुपये निकासी करने की पुष्टि की है। इस घटना ने पुलिस की शिथिलता की भंडाफोड़ कर रख दी है। थानाध्यक्ष सुमित कुमार ने संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। अब तक किसी की भी गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।Conclusion:नियमानुसार किसी भी सीएससी संचालक को एक बार मे 30 हजार से अधिक बैक द्वारा भुगतान नही करना है।फिर भी बिना किसी सुरक्षा के मृतक को 5 लाख 40 हजार कैसे दिया गया।
नोट --बाईट औऱ बिजुअल लेने से पुलिस द्वारा सभी को मना किया गया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.