बांकाः जिला मुख्यालय से सटे शंकरपुर में बालू संवेदक महादेव इन्क्लेव के धर्मकांटा पर देर रात हथियार से लैस 8 से 10 की संख्या में आए अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग और बमबाजी की. इस गोलीबारी और बमबाजी की घटना में बालू संवेदक के तीन कर्मी घायल हो गए. जबकि 11 लाख रुपये से अधिक की राशि लूट ली गई है. बता दें कि शंकरपुर स्थित धर्म कांटा पर अज्ञात अपराधियों के हमले का यह नया मामला नहीं है. इससे पहले भी धर्मकांटा पर हमला हो चुका है. घटना के बाद टाउन थाना को सूचना दी गई. पुलिस मौके पर नहीं पहुंची है. घायलों का इलाज भागलपुर में चल रहा है.
यह भी पढ़ें- बेगूसरायः घर के लोगों को बंधक बनाकर सोने-चांदी की लूट, विरोध करने पर दुकानदार की पिटाई
गोलीबारी और बमबाजी के साथ लूट को दिया अंजाम
बालू संवेदक महादेव इन्क्लेव के कर्मी राजन कुमार ने बताया कि मंगलवार की रात करीब दो बजे 8 से 10 की संख्या में हथियार से लैस अपराधियों ने लगभग एक दर्जन राउंड फायरिंग की. जब तक कुछ लोग समझ पाते, तब तक अपराधियों ने बमबाजी शुरू कर दी. अपराधियों ने दो से तीन बम पटके. मौके पर मौजूद कर्मियों द्वारा गेट नहीं खोला गया. अपराधियों ने फायरिंग की और बम मार कर ऑफिस के गेट को खोल दिया. इसके बाद हथियारों के बल पर बक्से में रखा कैश लूट ले गये. इस घटना में तीन लोग घायल हुए हैं. साथ ही लैपटॉप सहित अन्य सामानों को क्षतिग्रस्त कर दिया.
पुलिस पर विलंब से आने का आरोप
गोलीबारी और बमबाजी की घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई. लोगों का आरोप है कि सूचना मिलने के बाद भी थाने से कोई भी पुलिसकर्मी नहीं पहुंचा. पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है.
यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में CBI के कैश वैन से लूट की कोशिश, नाकाम अपराधियों ने गार्ड को मारी गोली