बांका: बेलहर थाना क्षेत्र के बसमत्ता गांव स्थित बैंक ऑफ इंडिया में लूट की साजिश करने वाले अपराधियों का पर्दाफाश हो गया है. पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने जा रहे 6 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एक अपराधी गुरुवार को पुलिस की कस्टडी से फरार होकर पुलिस को चुनौती दे दी है. वहीं एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने फरार अपराधी रुपेश कुमार दास के घर में कुर्की करने की बात कही है.
बाथरुम की दीवार फांदकर फरार हुआ अपराधी
बता दें कि सभी अपराधियों को कड़ी सुरक्षा के बीच बेलहर थाना में पूछताछ के लिए रखा गया था. जहां एक अपराधी रुपेश कुमार ने शौच जाने का बहाना बनाकर शौचालय ले जाने को कहा. चौकीदार ने थाना परिसर स्थित शौचालय में अपराधी को अंदर भेज दिया और बाहर बरामदे पर उसकी निगरानी करने लगा. इसके बाद अपराधी बाथरुम की दीवार फांदकर फरार हो गया. जिसके बाद चौकीदार ने शोर मचाना शुरू किया, लेकिन जब तक पुलिस अपराधी को पकड़ते, तब तक वह फरार हो गया.
आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज
अपराधी धर्मपुर गांव निवासी रुपेश कुमार दास पिता कपिल दास पर चौकीदार के बयान पर बेलहर थाना में एफआईआर दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि फरार हुए अपराधी को अगर पुलिस छापेमारी में गिरफ्तार नहीं कर पाती है. तो अपराधी के घर की कुर्की की जाएगी. थानाध्यक्ष के बयान पर 6 अपराधियों के विरुद्ध बेलहर थाना में एफआईआर दर्ज किया गया है. बैंक ऑफ इंडिया बैंक में बुधवार को लूटपाट की घटना को अंजाम देने के जुर्म में लूटपाट और आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने दो देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस सहित अन्य संदिग्ध समान के साथ गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही है छापेमारी
एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार सभी अपराधी अंतर्राज्यीय गिरोह के सदस्य हैं. इन अपराधियों के खिलाफ पहले से ही कई थानों में लूटपाट और डकैती की घटनाओं में शामिल होने की आशंका जताई जा रही है. वहीं गुरुवार को गिरफ्तार सभी अपराधियों में से एक अपराधी भाग जाने के कारण पांच अभियुक्तों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में लेकर बांका जेल भेज दिया. फरार अभियुक्त को पकड़ने के लिए बांका पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.