ETV Bharat / state

Banka Youth commits suicide: रजौन में शादीशुदा युवक ने की आत्महत्या, पहले भी किया था प्रयास - बांका क्राइम न्यूज

बांका के रजौन प्रखंड के बलथाड़ा गांव में एक शादीशुदा व्यक्ति ने आम के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जाता है वह अवसाद के दौर से गुजर रहा था. लोगों ने पेड़ से लटकता शव देखकर पुलिस को इसकी सूचना दी. पढ़ें, विस्तार से.

बांका में युवक ने आत्महत्या की
बांका में युवक ने आत्महत्या की.
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 5, 2023, 5:15 PM IST

बांका: बिहार के बांका जिला के रजौन प्रखंड के नवादा थाना क्षेत्र स्थित बलथाड़ा गांव में एक शादीशुदा व्यक्ति ने आम के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उसकी उम्र करीब 35 वर्ष बतायी जा रही है. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. बताया जा रहा है उस व्यक्ति के द्वारा पहले भी आत्महत्या करने का प्रयास किया गया था. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इसे भी पढ़ेंः Murder In Banka: रेलवे पटरी के पास मिला युवक का शव, परिजन बोले- 'मोबाइल चोरी के आरोप में पीट-पीटकर मार डाला'

"बलथाड़ा गांव में एक व्यक्ति के आत्महत्या किये जाने की सूचना मिली थी. पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. यूडी केस दर्ज कर मामले में आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है."- दीपक पासवान, नवादा थानाध्यक्ष


ग्रामीणों ने पेड़ से लटका शव देखाः मृतक की पहचान बलथाड़ा गांव निवासी अधिक लाल मंडल के पुत्र श्रवण कुमार मंडल के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि मृतक मानसिक रूप से विक्षिप्त था. परिजनों के द्वारा इलाज भी कराया जा रहा था. गुरुवार को ग्रामीणों ने गांव के बागीचे स्थित आम के पेड़ से लटका हुआ शव देखा. ग्रामीणों के शोर मचाने पर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. घटना की सूचना के बाद मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे. इसके बाद घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई.

पुलिस मौके पर पहुंची: सूचना के बाद थाना अध्यक्ष दीपक पासवान एवं अपर थानाध्यक्ष नीतीश कुमार पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. आसपास में जांच करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. शव को देखकर परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे. मृतक की पत्नी रंजू देवी, उसके दो पुत्र एवं एक पुत्री का रो-रोकर बुरा हाल था. घटना को लेकर गांव में मातम पसरा हुआ है.


बांका: बिहार के बांका जिला के रजौन प्रखंड के नवादा थाना क्षेत्र स्थित बलथाड़ा गांव में एक शादीशुदा व्यक्ति ने आम के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उसकी उम्र करीब 35 वर्ष बतायी जा रही है. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. बताया जा रहा है उस व्यक्ति के द्वारा पहले भी आत्महत्या करने का प्रयास किया गया था. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इसे भी पढ़ेंः Murder In Banka: रेलवे पटरी के पास मिला युवक का शव, परिजन बोले- 'मोबाइल चोरी के आरोप में पीट-पीटकर मार डाला'

"बलथाड़ा गांव में एक व्यक्ति के आत्महत्या किये जाने की सूचना मिली थी. पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. यूडी केस दर्ज कर मामले में आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है."- दीपक पासवान, नवादा थानाध्यक्ष


ग्रामीणों ने पेड़ से लटका शव देखाः मृतक की पहचान बलथाड़ा गांव निवासी अधिक लाल मंडल के पुत्र श्रवण कुमार मंडल के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि मृतक मानसिक रूप से विक्षिप्त था. परिजनों के द्वारा इलाज भी कराया जा रहा था. गुरुवार को ग्रामीणों ने गांव के बागीचे स्थित आम के पेड़ से लटका हुआ शव देखा. ग्रामीणों के शोर मचाने पर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. घटना की सूचना के बाद मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे. इसके बाद घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई.

पुलिस मौके पर पहुंची: सूचना के बाद थाना अध्यक्ष दीपक पासवान एवं अपर थानाध्यक्ष नीतीश कुमार पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. आसपास में जांच करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. शव को देखकर परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे. मृतक की पत्नी रंजू देवी, उसके दो पुत्र एवं एक पुत्री का रो-रोकर बुरा हाल था. घटना को लेकर गांव में मातम पसरा हुआ है.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.