बांका: बिहार के बांका में अपने पिता की डांट एक युवक को इतनी नागवार गुजरी कि उसने अपनी जान ही दे दी. घटना फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के नगरडीह गांव में शुक्रवार देर रात की बताई जाती है. युवक का शव बगीचे से मिला है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतारा और कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
ये भी पढ़ेंः Banka News: माता-पिता ने पढ़ाई के लिए आठवीं के छात्र को लगाई फटकार, बेटे ने की खुदकुशी
दोस्तों से जान देने की कही थी बातः मृतक की पहचान सोनू कुमार (19) साल पिता ध्रुव नारायण यादव के रूप में हुई है. परिजन के मुताबिक पिता ध्रुव नारायण यादव ने अपने बेटे सोनू को दिन भर मोबाइल से इधर-उधर बात करने और मोबाइल से चिपके रहने को लेकर डांटा था. डांट के बाद सोनू अपने गांव और दोस्तों से जान देने की बात करने लगा. हालांकि कुछ ग्रामीणों ने उसे काफी समझाया, लेकिन उस पर इसका कोई असर नहीं हुआ और आखिरकार उसने आवेश में आकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.
पिता की डांट से नाराज होकर दी जान: परिजनों ने बताया कि शुक्रवार देर शाम वह घर से बाहर निकला, उसके बाद वह घर नहीं लौटा. परिजनों ने उसकी खोज की तो नगरडीह गांव से उत्तर बहियार में शव मिला है. तब लोगों ने आनन-फानन में पुलिस को मामले की सूचना दी. सूचना के बाद घटनास्थल पर सहायक थाना अध्यक्ष राजीव रंजन, बलवीर विलक्षण, एएसआई महेंद्र सिंह, पुलिस बल के साथ पहुंचे और जांच कार्य में जुट गए. युवक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
"शव को सुबह पोस्टमॉर्टम के लिए बांका भेजा दिया गया है. परिजनों ने बताया है कि पिता के डांटने के बाद उसने ऐसा कदम उठाया है. अभी किसी प्रकार का आवेदन नहीं मिला है. आवेदन आने के बाद मामला दर्ज होगा. तत्काल यूडी केस दर्ज किया गया है"-राजीव रंजन, थानाध्यक्ष