ETV Bharat / state

बांका के मनसरपुर में युवक की गोली मारकर हत्या, आपसी रंजिश में वारदात - Banka Crime

Banka Crime : बिहार के बांका में एक युवक की हत्या कर दी गई. आरोपियों ने पुराने विवाद में वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने इस मामले में तीन को हिरासत में ले लिया है. हालांकि मुख्य आरोपी छैला बिहारी फरार है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है

बांका में युवक की हत्या
बांका में युवक की हत्या
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 20, 2023, 3:06 PM IST

बांका : बिहार के बांका में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वारदात अमरपुर थाना अंतर्गत छोटी मनसरपुर गांव के तीनघरिया मोड़ के पास हुई है. बताया जा रहा है कि आपसी रंजिश में एक युवक को गोली मारी गई है. जख्मी मनसरपुर गांव निवासी अजीत कुमार मंडल (23 वर्ष) का इलाज कराने के लिए भागलपुर ले जाने के क्रम में रास्ते में ही मौत हो गई.

बांका में युवक की हत्या : वारदात रविवार देर रात को हुई. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष विनोद कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. आरोपी छैला बिहारी एवं अन्य मौके से फरार हो गये. पुलिस ने आरोपी छैला बिहारी के घर से खून से सनी कमीज एवं अन्य संदिग्ध सामान जब्त किया है. जिसपर पुलिस ने आरोपी छैला बिहारी के पिता एवं मां चांदनी देवी को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है.

पुराने विवाद में मारी गोली : बताया जा रहा है कि गांव में पश्चिम धोबिया बांध में छठ घाट पर डीजे बज रहा था. गांव के लगभग सभी युवा जमा होकर भारत-आस्ट्रेलिया का क्रिकेट फाइनल मैच देख रहे थे. इसी दौरान अजीत मंडल एवं छैला बिहारी के साथ कहासुनी हुई. जिसपर अजीत मंडल ने छैला बिहारी की जमकर पिटाई कर दिया. थोड़ी देर बाद अजीत मंडल अपने रिश्ते के चाचा अंकित मंडल के साथ धोबिया घाट से लगभग पांच सौ मीटर दूर छैला बिहारी के घर जाकर एक बार फिर गाली गलौज करने लगा.

खून ज्यादा बह जाने के कारण मौत : इस दौरान एक बार दोनों के बीच हाथापाई भी हुई, छैला बिहारी ने ईंट से हमला कर अजीत मंडल को जख्मी कर दिया. जख्मी हालत में अजीत मंडल सड़क किनारे सुबोध मंडल के घर जाकर छिपने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी छैला बिहारी एवं अन्य आधा दर्जन आरोपित ने अजीत मंडल को पकड़ कर गोली मार दिया. गोली जांघ में लगी. लेकिन अत्यधिक खून बह जाने के कारण थोड़ी देर में ही घटनास्थल पर ही बेहोश हो गया.

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी : आरोपी छैला बिहारी ने अंकित मंडल को भी पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से लौगांय गांव की ओर भागने में सफल रहा. गोली की आवाज सुनकर गांव के लोग एवं मृतक युवक की मां अनिता देवी एवं पत्नी रौशनी कुमारी भी घटनास्थल पर पहुंची. ग्रामीणों ने बताया कि अजीत मंडल की शादी तीन साल पहले हुई थी. अजीत मंडल का एक बेटा (2 वर्ष) और पुत्री रूचिका कुमारी (1 वर्ष) है. अजीत मंडल गांव में खेती-बाड़ी का काम करता था.

''मृतक युवक का पोस्टमार्टम भागलपुर में ही किया जा रहा है. परिजनों के फर्दबयान के आधार पर केस दर्ज भी कर लिया जायेगा. घटना में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है'' - विनोद कुमार, अमरपुर थाना, बांका

ये भी पढ़ें-

बांका : बिहार के बांका में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वारदात अमरपुर थाना अंतर्गत छोटी मनसरपुर गांव के तीनघरिया मोड़ के पास हुई है. बताया जा रहा है कि आपसी रंजिश में एक युवक को गोली मारी गई है. जख्मी मनसरपुर गांव निवासी अजीत कुमार मंडल (23 वर्ष) का इलाज कराने के लिए भागलपुर ले जाने के क्रम में रास्ते में ही मौत हो गई.

बांका में युवक की हत्या : वारदात रविवार देर रात को हुई. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष विनोद कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. आरोपी छैला बिहारी एवं अन्य मौके से फरार हो गये. पुलिस ने आरोपी छैला बिहारी के घर से खून से सनी कमीज एवं अन्य संदिग्ध सामान जब्त किया है. जिसपर पुलिस ने आरोपी छैला बिहारी के पिता एवं मां चांदनी देवी को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है.

पुराने विवाद में मारी गोली : बताया जा रहा है कि गांव में पश्चिम धोबिया बांध में छठ घाट पर डीजे बज रहा था. गांव के लगभग सभी युवा जमा होकर भारत-आस्ट्रेलिया का क्रिकेट फाइनल मैच देख रहे थे. इसी दौरान अजीत मंडल एवं छैला बिहारी के साथ कहासुनी हुई. जिसपर अजीत मंडल ने छैला बिहारी की जमकर पिटाई कर दिया. थोड़ी देर बाद अजीत मंडल अपने रिश्ते के चाचा अंकित मंडल के साथ धोबिया घाट से लगभग पांच सौ मीटर दूर छैला बिहारी के घर जाकर एक बार फिर गाली गलौज करने लगा.

खून ज्यादा बह जाने के कारण मौत : इस दौरान एक बार दोनों के बीच हाथापाई भी हुई, छैला बिहारी ने ईंट से हमला कर अजीत मंडल को जख्मी कर दिया. जख्मी हालत में अजीत मंडल सड़क किनारे सुबोध मंडल के घर जाकर छिपने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी छैला बिहारी एवं अन्य आधा दर्जन आरोपित ने अजीत मंडल को पकड़ कर गोली मार दिया. गोली जांघ में लगी. लेकिन अत्यधिक खून बह जाने के कारण थोड़ी देर में ही घटनास्थल पर ही बेहोश हो गया.

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी : आरोपी छैला बिहारी ने अंकित मंडल को भी पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से लौगांय गांव की ओर भागने में सफल रहा. गोली की आवाज सुनकर गांव के लोग एवं मृतक युवक की मां अनिता देवी एवं पत्नी रौशनी कुमारी भी घटनास्थल पर पहुंची. ग्रामीणों ने बताया कि अजीत मंडल की शादी तीन साल पहले हुई थी. अजीत मंडल का एक बेटा (2 वर्ष) और पुत्री रूचिका कुमारी (1 वर्ष) है. अजीत मंडल गांव में खेती-बाड़ी का काम करता था.

''मृतक युवक का पोस्टमार्टम भागलपुर में ही किया जा रहा है. परिजनों के फर्दबयान के आधार पर केस दर्ज भी कर लिया जायेगा. घटना में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है'' - विनोद कुमार, अमरपुर थाना, बांका

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.