ETV Bharat / state

Banka Crime: पुलिस ने 300 किलो गांजे को पकड़ा, बंगाल से ट्रक में लोड कर खगड़िया ले जा रहे थे, इतनी है कीमत

author img

By

Published : Jun 27, 2023, 7:05 PM IST

बांका में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. वाहन जांच के दौरान पुलिस ने तीन क्विंटल गांजा ट्रक से बरामद किया है. पुलिस चालक और खलासी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गांजा बंगाल से खगड़िया ले जाया जा रहा था. पढ़ें पूरी खबर...

बांका में तीन क्विंटल गांजा बरामद
बांका में तीन क्विंटल गांजा बरामद

बांका: बिहार के बांका में गांजा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है. पुलिस ने ट्रक में लोड कर लाए जा रहे गांजे के साथ ड्राइवर और खलासी को गिरफ्तार कर लिया है. ट्रक से 30 पैकेट गांजा बरामद किया गया है. जिसका वजन तीन क्विंटल एक किलोग्राम बताया जा रहा है. बरामद गांजा की बाजार में कीमत 50 लाख रुपये से ज्यादा आंकी जा रही है. गांजा को पश्चिम बंगाल से झारखंड के रास्ते खगड़िया ले जाया जा रहा था.

ये भी पढ़ें: 63 किलो गांजा की तस्करी के आरोप में 3 आरोपियों को 14-14 साल की सजा

ट्रक से 30 पैकेट गांजा बरामद : सोमवार की देर रात्रि बांका एसडीपीओ बिपिन बिहारी के नेतृत्व में भागलपुर हंसडीहा मुख्यमार्ग के बौंसी बाजार स्थित बस स्टेंड के समीप वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था. वाहन जांच के दौरान झारखंड हंसडीहा की तरफ से एक मिनी ट्रक प्लास्टिक से ढका हुआ था. पुलिस ने गाड़ी को रुकने का इशारा किया तो वाहन चालक पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया.

चालक मुंगेर का, तो खलासी मुंगेर का है: पुलिस ने वाहन चालक व खलासी को हिरासत में ले लिया है. जिसमें चालक मुंगेर जिले के साहेब दियारा के अर्जुन यादव का पुत्र छोटू यादव, खलासी जमुई जिले के कठबजरा गांव का बताया जा रहा है. दोनों ने पुलिस को पूछताछ में बताया है कि पश्चिम बंगाल के रानीगंज से वाहन पर गांजा लोड कर बिहार के खगड़िया जिले के मथैरदिरा के जगदीश यादव के पुत्र राजकिशोर यादव के पास ले जा रहे थे. गिरफ्तार चालक के पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार चालक और खलासी पर कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में बांका जेल भेज दिया गया.

"वाहन जांच के दौरान एक ट्रक से तीन क्विवंटल एक किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है. गांजा को बंगाल से खगड़िया ले जाया जा रहा था. चालक और खलासी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है." -बिपिन बिहारी, एसडीपीओ

बांका: बिहार के बांका में गांजा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है. पुलिस ने ट्रक में लोड कर लाए जा रहे गांजे के साथ ड्राइवर और खलासी को गिरफ्तार कर लिया है. ट्रक से 30 पैकेट गांजा बरामद किया गया है. जिसका वजन तीन क्विंटल एक किलोग्राम बताया जा रहा है. बरामद गांजा की बाजार में कीमत 50 लाख रुपये से ज्यादा आंकी जा रही है. गांजा को पश्चिम बंगाल से झारखंड के रास्ते खगड़िया ले जाया जा रहा था.

ये भी पढ़ें: 63 किलो गांजा की तस्करी के आरोप में 3 आरोपियों को 14-14 साल की सजा

ट्रक से 30 पैकेट गांजा बरामद : सोमवार की देर रात्रि बांका एसडीपीओ बिपिन बिहारी के नेतृत्व में भागलपुर हंसडीहा मुख्यमार्ग के बौंसी बाजार स्थित बस स्टेंड के समीप वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था. वाहन जांच के दौरान झारखंड हंसडीहा की तरफ से एक मिनी ट्रक प्लास्टिक से ढका हुआ था. पुलिस ने गाड़ी को रुकने का इशारा किया तो वाहन चालक पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया.

चालक मुंगेर का, तो खलासी मुंगेर का है: पुलिस ने वाहन चालक व खलासी को हिरासत में ले लिया है. जिसमें चालक मुंगेर जिले के साहेब दियारा के अर्जुन यादव का पुत्र छोटू यादव, खलासी जमुई जिले के कठबजरा गांव का बताया जा रहा है. दोनों ने पुलिस को पूछताछ में बताया है कि पश्चिम बंगाल के रानीगंज से वाहन पर गांजा लोड कर बिहार के खगड़िया जिले के मथैरदिरा के जगदीश यादव के पुत्र राजकिशोर यादव के पास ले जा रहे थे. गिरफ्तार चालक के पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार चालक और खलासी पर कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में बांका जेल भेज दिया गया.

"वाहन जांच के दौरान एक ट्रक से तीन क्विवंटल एक किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है. गांजा को बंगाल से खगड़िया ले जाया जा रहा था. चालक और खलासी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है." -बिपिन बिहारी, एसडीपीओ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.