बांका: बिहार के बांका जिले में देवघर-चांदन के बीच पुलिस ने शराब की बड़ी खेप के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. दर्दमारा सीमा से जंगली इलाके झिंगालाल से होकर पांडेडीह जाने वाली पक्की सड़क स्थित कदरसा चौक पर पुलिस ने इनको गिरफ्तार किया. पिकअप वाहन से शराब ले जायी जा रही थी. बाइक पर पासर गिरोह के दो अपराधी मुखबिरी कर रहा था.
कैसे पकड़ाया शराब तस्करः प्रभारी थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार ने बताया कि रात्रि गस्ती के दौरान पुअनि रविंद्र कुमार ने देखा कि एक पिकअप जंगल के रास्ते से कदरसा की ओर जा रही है. उसके आगे आगे एक मोटर साइकिल पर दो युवक काफी चौकन्ने होकर चालक से मोबाइल पर बात करते हुए धीरे धीरे आगे जा रहे थे. पुलिस को देखकर वह दूसरे रास्ता पकड़ने का प्रयास करने लगा. पुलिस ने मोटरसाइकिल पर सवार दोनों युवक को रोकना चाहा तो वह भागने लगे. उसे पकड़ लिया गया. तब तक पिकअप भी वहां आ गया.
पुलिस को देखकर भागने का प्रयासः पिकअप की जांच की गयी तो उसमें से विदेशी शराब की 180 पेटी मिली. 4560 बोतल विदेशी शराब जब्त की गयी. जिसकी कुल मात्रा 1616.22 लीटर बताई जा रही है. गिरफ्तार पिकअप वाहन का चालक मो शहबाज लुटपारा दुमका का निवासी बताया जाता है. जबकि बाइक सवार पासर गिरोह के दोनों सदस्यों में हरी यादव मितियाना जसीडीह एवं अरुण कुमार यादव गिधेया देवीपुर देवघर झारखंड का निवासी था.
"सभी गिरफ्तार तस्कर से इस गिरोह के अन्य साथियों एवं इसके सरगना का नाम पता बताने के लिए दबाव बनाया जा रहा है. उसके बाद मामला दर्ज कर गिरफ्तार तीनों शराब तस्कर को जेल भेज दिया जाएगा."- विष्णुदेव कुमार, प्रभारी थानाध्यक्ष
इसे भी पढ़ेंः Banka Crime : बांका में पकड़ी गई प्रतिबंधित कफ, नशे के लिए होता है इस्तेमाल, तस्कर गिरफ्तार
इसे भी पढ़ेंः बांका में छापेमारी करने गई पुलिस टीम को शराब माफियाओं ने बनाया बंधक, तीन घंटे बाद 'रिहा'