बांका: बिहार के बांका जिले से एक एक अजीबों-गरीब मामला सामने आया है. जहां एक शादीशुदा महिला अपने एक बच्चे को लेकर प्रेमी संग भाग गई. मामला कटोरिया थाना क्षेत्र का है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं, विवाहिता के पति ने पुलिस को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. पति ने कटोरिया थाना क्षेत्र के रोहित (बदला हुआ नाम) को नामजद बनाया है.
थाने में आवेदन देकर लगाई गुहार: मिली जानकारी के अनुसार, बांका के कटोरिया थाना क्षेत्र की एक महिला अपने दो बच्चे को घर पर छोड़कर प्रेमी संग फरार हो गई. महिला अपने साथ एक बच्चे को साथ ले गई. वहीं, मामला की सूचना मिलते ही महिला के पति ने कटोरिया थाना में अपनी पत्नी रिया (बदला हुआ नाम) एवं रोहित (बदला हुआ नाम) के विरुद्ध आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है.
"पीड़ित पति ने थाने में लिखित आवेदन दिया है. उसका कहना है कि उसकी पत्नी एक युवक के साथ फरार हो गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है." - माहेश्रर राय, कटोरिया थाना अध्यक्ष
2009 में हुई थी शादी: मामले को लेकर पति ने बताया कि 2009 में रिया के साथ मेरी शादी हुई थी. हम दोनों के तीन बच्चे हैं. मैं मद्रास की एक कंपनी में मजदूरी का काम करता है. जब पता चला कि पत्नी किसी लड़के के साथ भाग गई है तो सभी काम छोड़ तुरंत मद्रास से अपने घर आ गये. यहां आकर पत्नी के प्रेम प्रसंग के बारे में पता चला. उसके दोनों बच्चों ने बताया कि मां देर रात तक किसी से फोन पर बात करती थी. पूछने पर बोलती थी की पापा से बात कर रही है. शादी के कुछ दिन के बाद ही एक युवक के संपर्क में आ गई थी. लेकिन मुझे इस बात की थोड़ी सी भी भनक नहीं थी कि वह उसके सम्पर्क में है.
"मैं जब मद्रास से अपने घर आया तो सारी घटना की जानकारी मिली. मेरे दोनों बच्चे घर में थे. पत्नी एक बच्चे को लेकर अपने साथ चली गई थी. छठ पूजा के बाद से मेरी पत्नी घर से फरार है. कुछ दिन पहले ही मैंने उसे ऑनलाइन मोबाइल खरीदकर दिया था." - पीड़ित पति
इसे भी पढ़े- Love story in siwan : प्रेम प्रसंग में 3 बच्चों की मां प्रेमी संग फरार, सास ने थाने में दर्ज कराया मामला