ETV Bharat / state

बिहार में नहीं रुक रहा अवैध शराब का धंधा, बांका से 2763 बोतल के साथ एक तस्कर पकड़ाया - बांका न्यूज

Liquor Seized From Banka: बांका के सीमावर्ती थाना चांदन में पिकअप वाहन से 2763 बोतल शराब के साथ उपचालक को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के अनुसार शराब झारखंड से लाई जा रही थी.

बांका में शराब जब्त
बांका में शराब जब्त
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 8, 2024, 2:22 PM IST

बांका: जिले के चांदन प्रखंड के चांदन-कटोरिया पक्की सड़क पर एक महेंद्रा पिकअप बोलेरो से पुलिस ने 2763 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है. साथ ही एक तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

बांका में शराब जब्त: थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार देर रात को वे खुद अपने कुछ आरक्षी बलों के साथ देवघर चांदन पक्की सड़क पर गश्ती करते हुए वाहन जांच भी कर रहे थे. इसी दौरान जब वे पांडेडीह मोड़ पर वाहन जांच कर रहे थे, उसी दौरान देवघर की तरफ से सफेद रंग की महेंद्रा कम्पनी की बोलेरो पिकअप वाहन को संदेह होने पर उसे रोकने का इशारा किया गया.

"पुलिस को देखते ही वाहन चालक वाहन लेकर भागना चाहता था. पुलिस को संदेह हुआ जिसके बाद वाहन की चारों तरफ से घेराबंदी की गई. गाड़ी की जांच करने पर उसमें सामान की जगह सिर्फ शराब की पेटी पाई गई. जिसके बाद वाहन को जब्त कर थाना लाया गया. सभी पेटी की जांच करने पर कुल 2763 बोतल विभिन्न कम्पनी का विदेशी शराब बरामद की गई."- विष्णुदेव कुमार,थानाध्यक्ष

चालक फरार, उपचालक गिरफ्तार: 1173,825 लीटर शराब बरामद किया गया है. पुलिस को देख कर चालक गाड़ी से उतर कर भाग गया, जबकि उसके उपचालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम मुकेश कुमार साह ग्राम ब्रह्मबेला थाना पदमा जिला हजारीबाग का बताया जाता है.

पुलिस कर रही कार्रवाई: थानाध्यक्ष विष्णु कुमार का कहना है कि जब्त वाहन पर दर्ज रजिस्ट्रेशन नम्बर का पता और इसके मालिक का सही पता किया जा रहा है. इंजन और चेचिस का परिवहन कार्यालय से पता लगाने पर ही सही जानकारी हो सकेगी. साथ ही भागने वाले चालक की तलाश भी जारी है.

लगातार हो रही शराब की बरामदगी: शराब कहां से कहां ले जाया जा रहा था, उसका भी पुलिस पता लगाने में जुटी है. ज्ञात हो कि इससे दो सप्ताह पहले भी एक पिकअप वाहन से 4560 बोतल शराब के साथ दो तस्कर को भी गिरफ्तार करने में सफलता मिली थी. साथ ही एक एम्बुलेंस से 1324 बोतल विदेशी शराब जब्त किया गया था.

पढ़ें- कैश वाहन में मिली शराब की पेटियां, देवघर से शराब की तस्करी, दो गिरफ्तार

बांका: जिले के चांदन प्रखंड के चांदन-कटोरिया पक्की सड़क पर एक महेंद्रा पिकअप बोलेरो से पुलिस ने 2763 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है. साथ ही एक तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

बांका में शराब जब्त: थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार देर रात को वे खुद अपने कुछ आरक्षी बलों के साथ देवघर चांदन पक्की सड़क पर गश्ती करते हुए वाहन जांच भी कर रहे थे. इसी दौरान जब वे पांडेडीह मोड़ पर वाहन जांच कर रहे थे, उसी दौरान देवघर की तरफ से सफेद रंग की महेंद्रा कम्पनी की बोलेरो पिकअप वाहन को संदेह होने पर उसे रोकने का इशारा किया गया.

"पुलिस को देखते ही वाहन चालक वाहन लेकर भागना चाहता था. पुलिस को संदेह हुआ जिसके बाद वाहन की चारों तरफ से घेराबंदी की गई. गाड़ी की जांच करने पर उसमें सामान की जगह सिर्फ शराब की पेटी पाई गई. जिसके बाद वाहन को जब्त कर थाना लाया गया. सभी पेटी की जांच करने पर कुल 2763 बोतल विभिन्न कम्पनी का विदेशी शराब बरामद की गई."- विष्णुदेव कुमार,थानाध्यक्ष

चालक फरार, उपचालक गिरफ्तार: 1173,825 लीटर शराब बरामद किया गया है. पुलिस को देख कर चालक गाड़ी से उतर कर भाग गया, जबकि उसके उपचालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम मुकेश कुमार साह ग्राम ब्रह्मबेला थाना पदमा जिला हजारीबाग का बताया जाता है.

पुलिस कर रही कार्रवाई: थानाध्यक्ष विष्णु कुमार का कहना है कि जब्त वाहन पर दर्ज रजिस्ट्रेशन नम्बर का पता और इसके मालिक का सही पता किया जा रहा है. इंजन और चेचिस का परिवहन कार्यालय से पता लगाने पर ही सही जानकारी हो सकेगी. साथ ही भागने वाले चालक की तलाश भी जारी है.

लगातार हो रही शराब की बरामदगी: शराब कहां से कहां ले जाया जा रहा था, उसका भी पुलिस पता लगाने में जुटी है. ज्ञात हो कि इससे दो सप्ताह पहले भी एक पिकअप वाहन से 4560 बोतल शराब के साथ दो तस्कर को भी गिरफ्तार करने में सफलता मिली थी. साथ ही एक एम्बुलेंस से 1324 बोतल विदेशी शराब जब्त किया गया था.

पढ़ें- कैश वाहन में मिली शराब की पेटियां, देवघर से शराब की तस्करी, दो गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.