बांका: बिहार के बांका जिले के शंभूगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने आठ अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गये अपराधियों के पास से एक लोडेड पिस्टल, एक कट्टा, आठ मोबाइल और एक एसयूवी बरामद की गयी है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुशाहा गांव के एक घर में अपराधियों का जमावड़ा लगा है. ये लोग किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में हैं. जिसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की.
इसे भी पढ़ेंः Banka Crime : गैंगवार में युवक को गोलियों से किया छलनी.. चार साल पहले बड़े भाई की हुई थी हत्या
"गिरफ्तार किये गये अपराधियों से पूछताछ की गयी है. कुशाहा गांव से एक लोडेड पिस्टल व कट्टा के साथ आठ अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से झारखंड में रजिस्टर्ड बोलेरो बरामद की गयी है. गिरफ्तार किये गये अपराधियों में से एक अपराधी अभिषेक कुमार उर्फ पंडित पहले भी झारखंड के गोड्डा में जेल जा चुका है."- नीरज तिवारी, शंभूगंज थानाध्यक्ष
कुशाहा गांव से किया गया गिरफ्तार: गिरफ्तार अपराधियों में छह अंतरराज्यीय अपराधी हैं. ये झारखंड के गोड्डा व रांची के रहने वाले हैं. पुलिस के अनुसार जिनलोगों को गिरफ्तार किया गया उनमें अभिषेक सिंह उर्फ पंडित, बजरंगी कुमार उर्फ फूलो, शिवम कुमार उर्फ सोनू, अनिकेत कुमार उर्फ अकू, रोशन कुमार भगत, राजा कुमार भगत, रौनक कुमार भगत और अलोक आंनद है. सभी को कुशाहा गांव से गिरफ्तार किया गया.
आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहाः शंभूगंज पुलिस ने बताया कि कुशाहा गांव के गिरफ्तार अपराधी अभिषेक कुमार उर्फ पंडित झारखंड के गोड्डा में पूर्व में भी जेल जा चुका है. कुछ दिन पहले झारखंड पुलिस जब कुशाहा गांव में अभिषेक कुमार उर्फ पंडित को गिरफ्तार करने पहुंची थी तो डीएसपी पर गोलीबारी कर फरार हो गया था. पुलिस ने बताया कि अन्य अपराधियों के भी आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है.