बांका : बिहार के बांका जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां गुरुवार को जिले के अमरपुर कोठिया विशनपुर गांव स्थित पोखर में स्नान करने गए एक युवक की डूबने से मौत हो गई. मृत डीलर की पहचान विशनपुर गांव निवासी उपेंद्र नारायण सिंह के रूप में की गई है.
इसे भी पढ़े- Bettiah News: पैर फिसलने से हड़बोड़ा नदी में गिरा युवक, डूबने से मौत.. SDRF ने ढूंढ निकाला शव
डीलर की पानी में डूबकर मौत: घटना के संबंध में लोगों ने बताया कि विशनपुर गांव में गुरुवार को पोखर में स्नान करने के दौरान डीलर की पानी में डूबकर मौत हो गई. मृतक डीलर उपेंद्र नारायण सिंह को स्थानीय लोगों की मदद से पानी से बाहर निकाला गया. फिर उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां डॉ राय बहादुर ने जांच करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
"पापा पोखर में नहाने गए थे. बहुत देर तक जब वह वापस नहीं लौटे तो हमने खोजबीन शुरू कर दी. इस बीच पता चला कि पोखर से पापा का शव मिला है. हम उन्हें लेकर अस्पताल गए तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया." - कुंदन कुमार, मृतक का पुत्र
कई घंटों तक घर नहीं लौटे तो की खोजबीन: इधर, पूर्व पंचायत समिति के सदस्य कुंदन कुमार ने बताया कि जब उपेंद्र आधा घंटा तक घर नहीं लौटा तो हम चिंतित हो गए. हमने खोजबीन शुरू कर दी. इस बीच हमलोग को एक ग्रामीण का फोन आया कि पोखर में आपके गांव के एक व्यक्ति का शव मिला है. जब हमलोग वहां पहुंचे और शव को पोखर से बाहर निकाला तो पता चला कि बॉडी महादेवपुर पंचायत के विशनपुर कोठिया गांव निवासी डीलर उपेंद्र का है.
मिलनसार एवं सामाजिक आदमी थे उपेंद्र: ग्रामीणों ने बताया कि उपेंद्र नारायण काफी मिलनसार एवं सामाजिक आदमी था. वह गांव के हर एक समाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता था. वह समाज का एक सुलझा हुआ व्यक्ति था. घटना को लेकर मृतक के पुत्र कुंदन कुमार सिंह के लिखित आवेदन पर थाना में यूडी केस दर्ज कर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
पोखर में स्नान करने के दौरान हुआ हादसा: इधर, अमरपुर इंस्पेक्टर बिनोद कुमार ने बताया कि कोठिया विशनपुर गांव में पोखर में स्नान करने के दौरान डीलर की पानी में डूबकर मौत हो गई. मृत डीलर उपेंद्र नारायण सिंह थे. उनका बेटा ने आवेदन के आलोक में यूडी केस दर्ज कराया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया गया है.