ETV Bharat / state

बांका के लोहसिना गांव में अचानक बम फटा, पुलिस ने गृहस्वामी को किया गिरफ्तार

bomb blast in banka बांका के लोहसिना गांव में शुक्रवार रात अचानक एक घर में बम विस्फोट किया. आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने जांच के बाद गृह स्वामी को हिरासत में ले लिया. बम विस्फोट कैसे किया इसकी जांच की जा रही है. पढ़ें, विस्तार से.

बांका
बांका
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 25, 2023, 7:00 PM IST

बांका: बिहार के बांका जिला के टाउन थाना क्षेत्र स्थित लोहसिना गांव में शुक्रवार की देर रात अचानक एक घर में बम विस्फोट किया. जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची. मामले की जांच पड़ताल शुरू की. घटनास्थल पर पुलिस को बम के अवशेष मिला. पुलिस ने गृह स्वामी को हिरासत में ले लिया.

क्या है मामला: पुलिस ने बताया कि लोहसिना गांव निवासी कामेश्वर यादव के घर में बम फटने की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस वहां पहुंचकर जांच की. मकान मालिक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने बताया कि बम फटने से खपडै़ल का एक घर भी क्षतिग्रस्त हुआ है. जबकि आसपास में रखा सामान को भी नुकसान पहुंचा है.

पुलिस कर रही जांच: ग्रामीणों ने बताया कि रात वे लोग घर में सो रहे थे. तभी धमाके की तेज आवाज सुनायी दी. कुछ लोगों ने पुलिस को जानकारी दी. वहीं कुछ लोगों ने बताया कि पुलिस के पहुंचने पर उनलोगों को पता चला कि कहां बम विस्फोट हुआ था. बम किन परिस्थितियों में विस्फोट किया इसका पता नहीं चल सका है. अभी तक आशंका जतायी जा रही है कि बम पहले से घर में रहा होगा और विस्फोट कर गया होगा. हालांकि, पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

"लोहसिना गांव में बम विस्फोट की सूचना मिली थी. किस उद्देश्य से बम फटा है, इसका पता नहीं चला है. एसआई के बयान पर गृह स्वामी कामेश्वर यादव के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है."- संदीप कुमार, प्रभारी थाना अध्यक्ष, बांका

बांका: बिहार के बांका जिला के टाउन थाना क्षेत्र स्थित लोहसिना गांव में शुक्रवार की देर रात अचानक एक घर में बम विस्फोट किया. जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची. मामले की जांच पड़ताल शुरू की. घटनास्थल पर पुलिस को बम के अवशेष मिला. पुलिस ने गृह स्वामी को हिरासत में ले लिया.

क्या है मामला: पुलिस ने बताया कि लोहसिना गांव निवासी कामेश्वर यादव के घर में बम फटने की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस वहां पहुंचकर जांच की. मकान मालिक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने बताया कि बम फटने से खपडै़ल का एक घर भी क्षतिग्रस्त हुआ है. जबकि आसपास में रखा सामान को भी नुकसान पहुंचा है.

पुलिस कर रही जांच: ग्रामीणों ने बताया कि रात वे लोग घर में सो रहे थे. तभी धमाके की तेज आवाज सुनायी दी. कुछ लोगों ने पुलिस को जानकारी दी. वहीं कुछ लोगों ने बताया कि पुलिस के पहुंचने पर उनलोगों को पता चला कि कहां बम विस्फोट हुआ था. बम किन परिस्थितियों में विस्फोट किया इसका पता नहीं चल सका है. अभी तक आशंका जतायी जा रही है कि बम पहले से घर में रहा होगा और विस्फोट कर गया होगा. हालांकि, पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

"लोहसिना गांव में बम विस्फोट की सूचना मिली थी. किस उद्देश्य से बम फटा है, इसका पता नहीं चला है. एसआई के बयान पर गृह स्वामी कामेश्वर यादव के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है."- संदीप कुमार, प्रभारी थाना अध्यक्ष, बांका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.