बांका: बिहार में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. जिलों में पुलिस द्वारा छापेमारी कर अपराधियों को दबोचा जा रहा है. ताजा मामला बिहार के बांका जिले से सामने आ रहा है. जहां पुलिस ने एक अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.
हथियार के साथ पकड़ा : मिली जानकारी के अनुसार, बांका पुलिस ने एक अपराधी को देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा था. पुलिस ने उसे खदेड़ कर हथियार के साथ पकड़ लिया. पुलिस इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि गुरुवार को गिरफ्तार अपराधी को बांका जेल भेज दिया गया है.
पुलिस ने देसी कट्टा किया बरामद : उन्होंने बताया कि बांका के अमरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत तेतरिया किशनपुर गांव से पुलिस ने देसी कट्टा के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी तेतरिया किशनपुर गांव का ही दीपक कुमार यादव है.
आपराधिक घटना को अंजाम देने की थी तैयारी: पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक गांव के समीप नदी किनारे देसी कट्टा के साथ किसी बड़े आपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में था. जिसपर पुलिस के तेतरिया किशनपुर गांव पहुंचते ही दीपक यादव पुलिस वाहन को देखकर पश्चिम बहियार की ओर भागने लगा. लेकिन पुलिस ने उसे खदेड़कर बहियार में धर दबोचा.
अवैध खनन में शामिल था अपराधी : इस दौरान जब उसकी जांच की गई तो उसके कमर से एक देसी कट्टा बरामद किया गया है. ग्रामीणों की मानें तो गिरफ्तार दीपक यादव किशनपुर घाट से अवैध खनन में शामिल तस्कर का शागिर्द है. जो नदी के तटबंध पर रहकर पुलिस एवं ग्रामीण के गतिविधी पर नजर रखता था. उसके भय के कारण गांव के लोग विरोध नहीं कर पाते थे.
"देसी कट्टा के साथ तेतरिया किशनपुर गांव के दीपक कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में कई अहम जानकारी भी मिली है, जिसकी जांच की जा रही है. साथ गिरफ्तार आरोपित के अपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है. केस दर्ज कर न्यायालय भेज दिया गया है." - बिनोद कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर, बांका
इसे भी पढ़े- पटना में हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार, एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद