बांका: बिहार के बांका में किसान के 14 साल के बेटे का अपहरण का मामला सामने आया है. अपहरण का आरोप किसान ने कुछ दबंगों पर लगाया है. किसान ने बताया कि एक दिन पहले दबंगों ने उसके घर में घुसकर मारपीट की थी और अगले दिन जब कोई घर पर नहीं था, तो उसके बेटे को किडनैप कर लिया. घटना के बाद से उनका रो-रोकर बुरा हाल है.
बांका में अपहरण: घटना रजौन प्रखंड अंतर्गत सिकानपुर गांव की है, जहां स्थानीय निवासी रामदेव यादव ने पुलिस को दिए आवेदन में कहा है कि पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही चार लोगों ने उसके घर में घुसकर गाली-गलौज और मारपीट की. विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी और फरार हो गया. इसके बाद दूसरे दिन जब वह खेत में पटवन करने गया था, तो घर में सोए उसके बेटे दिलखुश कुमार को अगवा कर लिया.
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस: इधर आवेदन मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. घटना के बाद से परिजन डरे और समय हुए हैं. परिजनों ने बताया कि काफी खोजबीन के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल पा रहा है. परिजनों ने पुलिस से अपने बेटे के सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है. इस मामले में रजौन थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा कि आवेदन के आधार पर पुलिस आगे की छानबीन में जुट गई है.
"आवेदन के अनुसार पुलिस छानबीन में जुट गई है. किसान परिवार ने अपने 12 साल के बेटे के अगवा होने की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस जल्द से जल्द उसके बरामदगी की कोशिश कर रही है."- मनोज कुमार सिंह, रजौन थानाध्यक्ष
पढ़ें: Motihari Crime : जिस बेटी के लाश की पिता ने की थी शिनाख्त, उसे पुलिस ने महाराष्ट्र से बरामद किया